Who is this Actress: इस एक्ट्रेस ने हाल ही में उस कठिन दौर के बारे में खुलासा किया, जब वह चार दिनों के लिए घर से बेघर हो गई थीं. एक्ट्रेस ने बताया कि उन पर 3.5 करोड़ रुपये का कर्जा था और वह सड़क पर आ गई थीं. वह इतने बुरे दौर से गुजरी थीं कि उन्हें 20 रुपये वाला वो खाना खाया था, जो थैली में मिलता था.
रश्मि देसाई ने फिल्मों, टेलीविजन और वेब शो में अपने अलग-अलग किरदारों के लिए फेमस रही हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने जीवन के उस कठिन समय के बारे में खुलासा किया, जब वह बेघर थीं. यूट्यूब चैनल पर पारस छाबड़ा के साथ एक पॉडकास्ट के दौरान रश्मि देसाई ने शेयर किया कि नंदीश संधू के साथ तलाक के बाद उन पर 3.5 करोड़ रुपये का कर्जा हो गया था, जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. इस दौरान वह बेघर हो गई थीं और उन्हें अपनी कार में सोना पड़ा था.
रश्मि देसाई ने कहा, ''2017 एक ऐसा दौर था, जब मुझे परिवार से जुड़ी कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. मैं आर्थिक तौर से बेहद कमजोर थी. आप कह सकते हैं कि मैं जीरो पर थी. मेरे ऊपर करोड़ों का कर्ज था. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं इसे कैसे चुकाऊंगी. तभी मुझे 'दिल से दिल तक' का शो ऑफर हुआ. उस शो का सफर मेरे लिए बहुत दिलचस्प रहा.''
रश्मि देसाई ने बताया, ''मैंने उस वक्त एक घर खरीदा था. मैंने तकरीबन 2.5 करोड़ रुपये का लोन लिया था. इसके अलावा मेरे पास कुल 3.5 करोड़ रुपये का कर्जा था. मुझे लगा था कि सबकुछ ठीक हो जाएगा, लेकिन तभी मेरा शो बंद हो गया. मैं चार दिन के लिए सड़क पर थी. मेरे पास एक ऑडी A6 था और मैं उस कार में सोती थी. मेरा सारा सामान मेरे मैनेजर के घर पर था. मैं परिवार से पूरी तरह से कट गई थी.''
एक्ट्रेस ने कहा, ''उन दिनों रिक्शावालों को 20 रुपये में खाना मिलता था. यह एक प्लास्टिक की थैली में आता था, जिसमें दाल और चावल मिला हुआ होता था और वे इसके साथ दो रोटी भी देते थे. इसमें कुछ पत्थर भी होंगे, लेकिन फिर भी मैंने उसे खा लिया. ये चार दिन बहुत मुश्किल थे.''
रश्मि देसाई ने आगे कहा, ''मेरा तलाक हो गया था, यहां तक कि मेरे दोस्त भी सोचने लगे कि मैं बहुत अलग हूं, क्योंकि मैं एक्सप्रेसिव नहीं थी और मैं अपने दायरे में चली जाती थी. मेरे परिवार को लगा कि मेरे सभी फैसले गलत हैं. मैंने किसी तरह अपना कर्ज तो चुका दिया, लेकिन मैं अभी भी हर समय बहुत तनाव में रहती थी. मुझे नींद नहीं आती थी. मैं बस लगातार काम करती रहती थी. उस समय मैं मरने के बारे में भी सोचने लगी थी.''
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि शो से उन्हें जो भी मिलता था, वह अपने फ्यूचर के लिए बचा लेती थीं. उन्होंने कहा, ''लेकिन फ्यूचर के लिए बचाने के अलावा भी कई दूसरे काम हैं. मुझे नहीं पता था कि मेरे पास जो चीजें हैं, उनका इस्तेमाल मैं कैसे कर सकती हूं. मेरे पास कोई इन्वेस्टमेंट प्लान भी नहीं था." उन्हें नहीं पता था कि अपने पैसे को कैसे संभालना है और अपने भविष्य के लिए कैसे तैयारी करनी है. यही कारण है कि उन्हें अपने आप को फाइनेंशियल तौर पर सिक्योर करने में मुश्किल हुई.
बता दें कि रश्मि का असली नाम दिव्या देसाई है. उन्होंने 2006 में 'रावण' से छोटे पर्दे पर डेब्यू किया, फिर 'परी हूं मैं' में डबल रोल निभाया, लेकिन असल पहचान उन्हें टेलीविजन सीरियल 'उतरन' से मिली. इसमें उन्होंने तपस्या ठाकुर का किरदार निभाया था. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. 'उतरन' के बाद वह 'दिल से दिल तक', 'तंदूर', 'रात्रि के यात्री', 'अधूरी कहानी हमारी', 'नागिन', 'महासंगम', 'तारी धुन लागी रे', 'उड़ान' जैसे शोज में काम कर चुकी हैं. उन्होंने 'जरा नचके दिखा 2', 'झलक दिखला जा 5', 'खतरों के खिलाड़ी 6' और 'बिग बॉस 13' जैसे शो में भी हिस्सा लिया है. वह फिल्म 'दबंग 2' में भी नजर आईं थी. वह हिंदी के अलावा भोजपुरी, मणिपुरी, असमिया और बंगाली फिल्मों में भी नजर आईं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़