Advertisement
trendingPhotos2505919
photoDetails1hindi

9 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहा ये हीरो, लगातार फ्लॉप फिल्मों ने लगा दी थी करियर की वाट; क्या अब चल पाएगा जादू?

Who Is This Bollywood Flop Actor: बॉलीवुड में कई स्टार्स हैं, जिन्होंने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों से तंग आकर इंडस्ट्री से दूरी बना ली. इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं फरीदन खान, जिन्होंने इसी साल संजय लीला भंसाली की सीरीज 'हीरामंडी' से 14 साल बाद वापसी की. आज हम आपको ऐसे ही एक और एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 9 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. उन्होंने भी फ्लॉप फिल्म से तंग आकर इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी. 

9 साल बाद वापसी करेगा ये एक्टर

1/6
9 साल बाद वापसी करेगा ये एक्टर

फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखना और पैर जमाते ही किस्मत चमक जाना हर किसी के नसीब में नहीं होता. ऐसे बहुत से एक्टर-एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री में सफल होने के सपने के साथ कदम रखा, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया और वो धीरे-धीरे इंडस्ट्री से गायब से होते चले गए. हालांकि, कुछ स्टार्स ने वापसी भी की. आज हम आपको एक ऐसे ही एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 9 साल के लंबे ब्रेक के बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. क्या इस बार उस एक्टर का जादू चल पाएगा ये देखना होगा.

कौन है ये बॉलीवुड एक्टर?

2/6
कौन है ये बॉलीवुड एक्टर?

हम यहां जिस एक्टर की बात कर रहे हैं उन्होंने 2008 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इस एक्टर ने अपने 16 साल के करियर में 14 से ज्यादा फिल्मों में काम किया, लेकिन उनकी ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप ही रहीं. उनको आखिरी बार 2015 में एक फिल्म में देखा गया था और वो फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉर रही, जिसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बना ली और अब वो 9 साल बाद वापसी करने जा रहे हैं. हम यहां आमिर खान के भांजे इमरान खान की बात कर रहे हैं. 

'ब्रेक के बाद' डायरेक्टर दानिश असलम संग करेंगे काम

3/6
'ब्रेक के बाद' डायरेक्टर दानिश असलम संग करेंगे काम

इमरान खान की वापसी की खबरों ने उनके फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है. बताया जा रहा है कि इमरान जल्द ही अपनी फिल्म 'ब्रेक के बाद' डायरेक्टर दानिश असलम के साथ एक नई फिल्म में नजर आने वाले हैं. हाल ही में दानिश असलम ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि वे इमरान के साथ एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म पर काम कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल वे इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दे सकते. उन्होंने कहा, 'मैं अभी इस बारे में ज्यादा बात नहीं कर सकता. मैं उनके साथ काम कर रहा हूं और इसके बारे में पहले से ही प्रेस में कुछ बातें हैं. इसमें से कुछ सच है, कुछ नहीं'.  

इमरान खान की वापसी पर खुश हैं फैंस

4/6
इमरान खान की वापसी पर खुश हैं फैंस

निर्देशक ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा कि इस प्रोजेक्ट के बारे में आखिरी निर्णय होने के बाद ही इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी. उन्होंने बताया कि ये प्रोजेक्ट अभी शुरुआती स्तर पर है और इस पर काम जारी है. उन्होंने कहा, 'अभी ये एक ऐसी प्रोजेक्ट है, जिस पर धीरे-धीरे काम हो रहा है. जैसे ही सभी बातें पक्की होंगी और चीजें सही जगह पर आ जाएंगी. हम इसके बारे में सबके सामने बात करेंगे. फिलहाल, मैं सिर्फ इतना बता सकता हूं कि मैं इमरान खान के साथ एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहा हूं'. 

16 साल के करियर में की 14 फिल्में

5/6
16 साल के करियर में की 14 फिल्में

इमरान खान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2008 में आई फिल्म 'जाने तू… या जाने ना' से की थी. इसमें उन्होंने जय सिंह राठौर का किरदार निभाया था. इस फिल्म में उनकी शानदार परफॉर्मेंस के लिए उनको बेस्ट डेब्यू एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, जिनमें से ‘जाने तू… या जाने ना’ (2008), ‘आई हेट लव स्टोरीज़’ (2010), ‘डेल्ही बेली’ (2011) और ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ (2011) में हिट हुई थीं. इसके अलावा ‘मटरू की बिजली का मंडोला’ (2013), ‘गोरी तेरे प्यार में’ (2013) और ‘कट्टी बट्टी’ (2015) जैसे फिल्में फ्लॉप रहीं.  

इमरान खान की आखिरी फिल्म

6/6
इमरान खान की आखिरी फिल्म

कुल मिलाकर देखा जाए तो, इमरान खान की कुछ ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं, लेकिन ज्यादातर फिल्म फ्लॉप रहीं. ऐसे में लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों के चलते उन्होंने 2015 के बाद फिल्मों से दूरी बना ली थी. इमरान खान को आखिरी बार 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘कट्टी बट्टी’ में देखा गया था, जिसमें उनके साथ कंगना रनौत मुख्य भूमिका में थीं. अब वो जल्द ही 'ब्रेक के बाद' डायरेक्टर दानिश असलम के साथ नई फिल्म के जरिए 9 साल बाद बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं, जिसका फैंस इंतजार कर रहे हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़