वैसे तो दुनिया के अलग अलग हिस्सों में अलग अलग तरह के पेड़ पौधे पाए जातें हैं. यहां पर हम कुछ ऐसे पेड़ों के बारे में बताएंगे जिनकी ऊंचाई कुतुब मीनारा और एफिल टॉवर से भी अधिक है. इनमें से हाइपीरियन और मेनारा बेहद खास है.
यह ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है और एक तरह से यूकेलिप्टस की कैटिगरी में इसे रखा गया है. इसकी ऊंचाई 99 मीटर मांपी गई है.
अमेरिका के ओरेगॉव में डर्नर नाम का पेड़ पाया जाता है और इसकी ऊंचाई 99.6 मीटर है. यह रेडवुड की कैटिगरी में नहीं है.
हाइपीरियन, अमेरिका का कैलिफोर्निया में पाया जाता है, इसे दुनिया का सबसे ऊंचा पेड़ माना जाता है. इसकी ऊंचाई करीब 115 मीटर है.
मलेशिया में यह पेड़ मिलता है. इसे येलो मेरांती भी कहते हैं. इसकी ऊंचाई 100 मीटर है.
यह पेड़ भी अमेरिका के कैलिफोर्निया में मिलता है इसकी ऊंचाई 100 मीटर है. यह पेड़ औषधीय गुणों से युक्त है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़