Advertisement
trendingPhotos1856368
photoDetails1hindi

कुतुबमीनार से ऊंचे हैं दुनिया के ये पेड़, चढ़ते चढ़ते फूल जाए दम

वैसे तो दुनिया के अलग अलग हिस्सों में अलग अलग तरह के पेड़ पौधे पाए जातें हैं. यहां पर हम कुछ ऐसे पेड़ों के बारे में बताएंगे जिनकी ऊंचाई कुतुब मीनारा और एफिल टॉवर से भी अधिक है. इनमें से हाइपीरियन और मेनारा बेहद खास है.

सेंचुरियन ट्री

1/5
सेंचुरियन ट्री

यह ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है और एक तरह से यूकेलिप्टस की कैटिगरी में इसे रखा गया है. इसकी ऊंचाई 99 मीटर मांपी गई है.

डर्नर ट्री

2/5
डर्नर ट्री

अमेरिका के ओरेगॉव में डर्नर नाम का पेड़ पाया जाता है और इसकी ऊंचाई 99.6 मीटर है. यह रेडवुड की कैटिगरी में नहीं है.

 

हाइपीरियन ट्री

3/5
हाइपीरियन ट्री

हाइपीरियन, अमेरिका का कैलिफोर्निया में पाया जाता है, इसे दुनिया का सबसे ऊंचा पेड़ माना जाता है. इसकी ऊंचाई करीब 115 मीटर है.

मेनारा ट्री

4/5
मेनारा ट्री

मलेशिया में यह पेड़ मिलता है. इसे येलो मेरांती भी कहते हैं. इसकी ऊंचाई 100 मीटर है.

 

सिटका स्प्रस ट्री

5/5
सिटका स्प्रस ट्री

यह पेड़ भी अमेरिका के कैलिफोर्निया में मिलता है इसकी ऊंचाई 100 मीटर है. यह पेड़ औषधीय गुणों से युक्त है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़