Budh Mahadasha Upay: बुध की महादशा का 17 साल तक रहता है प्रभाव, ऊंचाई को छूते नौकरी-कारोबार; इन उपायों से बुध को कर सकते हैं मजबूत
Advertisement
trendingNow12622213

Budh Mahadasha Upay: बुध की महादशा का 17 साल तक रहता है प्रभाव, ऊंचाई को छूते नौकरी-कारोबार; इन उपायों से बुध को कर सकते हैं मजबूत

Remedies for Budh Mahadasha: जिंदगी में कोई व्यक्ति कितनी तरक्की करेगा, यह उसकी कुंडली में बुध की दशा पर भी निर्भर करता है. अगर कुंडली में बुध की महादशा बनी हो तो उसका प्रभाव 17 वर्ष तक रहता है. इसकी वजह से वह जातक नौकरी-कारोबार में खूब तरक्की हासिल करता है.

Budh Mahadasha Upay: बुध की महादशा का 17 साल तक रहता है प्रभाव, ऊंचाई को छूते नौकरी-कारोबार; इन उपायों से बुध को कर सकते हैं मजबूत

Budh Mahadasha Ko Kaise Majboot Karein: ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को तर्क, बुद्धि, चतुराई, व्यापार, अर्थव्यवस्था, मित्रता, गणित और संवाद का प्रतीक माना जाता है. वे मिथुन और कन्या राशि के स्वामी भी हैं. कहते हैं कि यदि बुध ग्रह आपकी कुंडली में शुभ स्थिति में विराजमान हों तो हर काम सफल होते जाते हैं. इससे मेहनत के सकारात्मक परिणाम मिलते हैं और व्यापार में मोटा लाभ होता है. वहीं बुध ग्रह की महादशा की बात करें तो वह 17 वर्षों तक चलती है. इसके प्रभाव 17 वर्षों तक रहता है और जातक जीवन के सारे ऐश्वर्य-वैभव व सुख हासिल करते हैं. आज हम बुध की महादशा का जीवन पर प्रभाव के बारे में आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं. 

कुंडली में बुध की दशा का जीवन पर प्रभाव

कुंडली में बुध के कमजोर होने का परिणाम 

धार्मिक विद्वानों के अनुसार, जीवन में हमें कितनी सफलता मिलेगी और कितनी असफलता. यह काफी हद तक कुंडली में बुध की दशा पर भी निर्भर करता है. यदि बुध ग्रह कुंडली में अशुभ और नकारात्मक दशा में बैठे हों तो इससे जातक को निराशाजनक नतीजे हासिल होते हैं. उसका करियर एक जगह ठहर कर रह जाता है. कारोबार में उसे घाटा उठाना पड़ता है. बुआ और मौसी के साथ उसके संबंध खराब हो सकते हैं. वह नाक, कान या चर्म रोग का शिकार हो सकता है. सट्टा, शेयर बाजार या लॉटरी मे पैसा लगाने पर उसे नुकसान होता है. ऐसे व्यक्तियों की वाणी क्षमता भी सीमित होकर रह जाती है. 

जब राशि में मजबूत स्थिति में बैठा बुध ग्रह

वहीं अगर बुध ग्रह कुंडली में शुभ स्थिति में विराजमान हों तो इससे व्यक्ति का भाग्य चमककर शिखर पर पहुंच जाता है. ऐसे लोग अपनी बात को बेहतर तरीके से रख पाते हैं. वे वाद-विवाद में बहुत निपुण होते हैं. अपने हंसमुख स्वभाव की वजह से वे सब लोगों में बहुत लोकप्रिय होते हैं. उनका सोशल सर्किल काफी बड़ा होता है. मैनेजमेंट, टीचिंग, बैंक, मार्केटिंग सेक्टर में लगे जातक काफी नाम और सफलता हासिल करते हैं. उन्हें परिवार या दोस्तों के साथ लंबी छुट्टी पर जाने का अवसर मिलता है. उनका स्वभाव मदद करने वाला हो जाता है. वे नेकी-पुण्य में काफी आगे रहते हैं. 

बुध की दशा मजबूत करने के लिए क्या करें?

ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार, कुंडली में बुध की दशा मज़बूत करने के लिए बुधवार को व्रत रखना चाहिए. इस दिन बुध ग्रह से जुड़े मंत्रों का जाप करें और भगवान विष्णु को पीले फूल, चंदन, धूप, और अगरबत्ती चढ़ानी चाहिए. इस दिन हरे रंग या हल्के हरे रंग के कपड़े पहनने चाहिए और बुध ग्रह से जुड़े रत्न धारण करने चाहिए. बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए बुधवार को तुलसी का पौधा लगाना और उसकी नियमित पूजा करना भी शुभ माना जाता है. इसके साथ ही बुधवार को गाय को हरा चारा और किन्नरों को पैसे भी उपहार के रूप में देने चाहिए. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news