Shani Dev: शनि देव नाराज हो जाएं तो उनका प्रकोप कहर बनकर टूटता है. फरवरी में शनि अस्त हो रहे हैं और 4 राशि वालों को बहुत कष्ट देंगे.
Trending Photos
Shani Asta 2025: शनि ऐसे ग्रह हैं जो सबसे धीमी चाल चलते हैं इसलिए शनि की स्थिति में छोटे से बदलाव का भी लंबे समय तक और ज्यादा असर होता है. शनि अशुभ स्थिति में हो तो जीवन उलट-पुलट कर देते हैं. अभी शनि कुंभ राशि में संचरण कर रहे हैं और फरवरी के आखिर में शनि अस्त हो रहे हैं. शनि अस्त होने से उनका प्रभाव क्षीण हो जाएगा और वे कुछ राशि वालों को बहुत कष्ट देंगे. शनि 40 दिन तक अस्त रहेंगे और इन राशि वालों की आर्थिक स्थिति, सेहत, परिवार आदि पर नकारात्मक असर डालेंगे. लिहाजा इन लोगों को बहुत सतर्कता बरतनी होगी.
शनि अस्त का मतलब क्या होता है?
जब कोई ग्रह सूर्य के बेहद करीब आ जाता है तो वह सूर्य के तेज के कारण अस्त हो जाता है, यानि कि उसकी शक्ति क्षीण हो जाती है और वह अशुभ फल देने लगता है. कुछ राशियों पर अस्त ग्रह का ज्यादा बुरा असर भी पड़ता है. 12 फरवरी को सूर्य गोचर करके कुंभ राशि में आ रहे हैं, जहां शनि पहले से मौजूद हैं. 14 मार्च तक सूर्य कुंभ राशि में रहेंगे. सूर्य के शनि के करीब रहने से शनि 28 फरवरी 2025 से 9 अप्रैल 2025 तक अस्त रहेंगे.
शनि अस्त का अशुभ प्रभाव झेलेंगी ये राशियां
1. मेष राशि: मेष राशि वालों के लिए शनि का अस्त होना परिवार में कलह कराएगा. आपकी छवि खराब हो सकती है. बोलते समय बहुत सावधानी बरतें. बहुत सोच-समझकर निवेश करें. वरना नुकसान हो सकता है.
2. कर्क राशि: कर्क राशि वालों को भी शनि प्रतिकूल फल देंगे. इन लोगों को करियर में समस्या हो सकती है. यह समय सावधानी से निकालें. ऑफिस पॉलिटिक्स का शिकार हो सकते हैं. आर्थिक हानि हो सकती है. अपनों से मनमुटाव हो सकता है.
3. सिंह राशि: सिंह राशि के स्वामी सूर्य हैं और वे अपने दुश्मन ग्रह शनि के करीब रहेंगे. लिहाजा शनि अस्त का नकारात्मक असर सिंह राशि पर होगा. व्यापार में समस्या हो सकती है. लाइफ पार्टनर से विवाद हो सकता है. धन हानि के योग हैं.
4. मकर राशि: मकर राशि के स्वामी शनि हैं और शनि का अस्त होना इस राशि के जातकों को तनाव, हानि देगा. आर्थिक समस्याएं होंगी. आपकी द्वारा बोले गए शब्द नुकसान देंगे. लोग आपसे नाराज रह सकते हैं.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)