Zee कन्नड़ न्यूज के 3 साल बेमिसाल, डिप्टी सीएम शिवकुमार ने 46 लोगों को दिया ज़ी अचीवर्स अवार्ड
Advertisement
trendingNow12640219

Zee कन्नड़ न्यूज के 3 साल बेमिसाल, डिप्टी सीएम शिवकुमार ने 46 लोगों को दिया ज़ी अचीवर्स अवार्ड

ज़ी कन्नड़ न्यूज के इवेंट में कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने 46 विशिष्ट लोगों को ज़ी अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया.

Zee कन्नड़ न्यूज के 3 साल बेमिसाल, डिप्टी सीएम शिवकुमार ने 46 लोगों को दिया ज़ी अचीवर्स अवार्ड

Zee कन्नड़ न्यूज़ की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों के 46 प्रतिष्ठित लोगों को ज़ी अचीवर्स अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया. यह भव्य कार्यक्रम बेंगलुरु के प्रतिष्ठित रिट्ज-कार्लटन होटल में आयोजित हुआ. आदिचुंचनगिरि मठ के श्री श्री श्री निर्मलानंदनाथ स्वामीजी की उपस्थिति ने समारोह को दिव्य और भव्य बना दिया. कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया.

श्री श्री श्री डॉ. निर्मलानंदनाथ स्वामीजी ने कहा, 'Zee कन्नड़ न्यूज़ ने निष्पक्ष समाचार कवरेज के जरिए कर्नाटक के लोगों का भरोसा जीता है. यह वास्तव में सराहनीय है. अपनी तीसरी वर्षगांठ के मौके पर ज़ी कन्नड़ न्यूज विभिन्न क्षेत्रों के असाधारण अचीवर्स को पहचानने के साथ उनका सम्मान कर रहा है. परिवर्तन प्रगति का एक अपरिहार्य हिस्सा है और इसी तरह योगदान भी उल्लेखनीय हैं. उनके प्रयासों को मान्यता देना अपने आप में एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है.' उन्होंने कामना की कि यह मान्यता बड़ी उपलब्धियों की दिशा में एक कदम के रूप में काम करे और दूसरों को भी प्रेरित करे.

fallback

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, 'ज़ी कन्नड़ न्यूज़ द्वारा सम्मानित ये लोग समाज के लिए सच मायने में एसेट हैं. उनके अथक प्रयासों ने राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. पुरस्कारों और मान्यता को एक अंत के रूप में नहीं बल्कि उनकी सेवा जारी रखने की प्रेरणा के रूप में देखा जाना चाहिए.'

fallback

समारोह के समापन अवसर पर श्री श्री श्री निर्मलानंदनाथ स्वामीजी ने अपने आशीर्वचन कहे. ज़ी कन्नड़ न्यूज़ के संपादक रवि ने पुरस्कार विजेताओं के योगदान की सराहना की और ज़ी कन्नड़ न्यूज़ की यात्रा के दौरान अटूट समर्थन के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया. इस कार्यक्रम में सीएम सिद्धारमैया का वीडियो संदेश दिखाया गया. पूर्व सीएम डीवी सदानंद गौड़ा, कई मंत्री और फिल्म जगत की हस्तियां भी इस कार्यक्रम में शामिल हुईं.

fallback

पूर्व मुख्यमंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने कहा, 'ज़ी कन्नड़ न्यूज़ ने राज्यभर के अचीवर्स को एक शानदार मंच प्रदान किया है.'

ज़ी कन्नड़ न्यूज़ अचीवर्स अवार्ड 2024 - पुरस्कार विजेता

1. सत्यनारायण- राष्ट्रीय पैरालंपिक कोच

2. संजय बैद- बिजनसमैन

3. बी. सी. जयप्रसाद- जैविक किसान

4. गोपीकृष्ण- सामाजिक कार्यकर्ता

5. शशीकुमार थिमैया- बिजनसमैन

6. के. एम. संदेश- सामाजिक कार्यकर्ता

7. सुंदर राजपट्टी- बिजनसमैन

8. डॉ. A.S. बालासुब्रमण्य- शिक्षाविद्

9. नवीन के. - बिजनसमैन

10. निर्मला एच. सुरापुरा- सामाजिक कार्यकर्ता

11. नरसिम्हा मूर्ति - होटल उद्यमी

12. जे. वेंकटेश- सामाजिक कार्यकर्ता

13. डॉ. शरद कुलकर्णी-आयुर्वेदिक चिकित्सक

14. डॉ. एन. कीर्तिराज- ज्योतिषी

15. एम. शिवराज- बीबीएमपी के पूर्व कॉरपोरेटर

16. राघवेंद्र कुलकर्णी- ज्योतिषी

17. डॉ. श्री सुप्रीत- आध्यात्मिक विचारक

18. मल्लिकार्जुन गंगाम्बिके- सामाजिक कार्यकर्ता

19. डॉ. ध्यानेश्वर- चिकित्सक

20. गंगाधर राजू- सामाजिक कार्यकर्ता

21. डॉ. G.S. रवि- शिक्षा विशेषज्ञ

22. ए. अमृतराज- अध्यक्ष, बीबीएमपी कर्मचारी संघ

23. बसवराज आर. कबाडे- मुख्य अभियंता, बीएसडब्ल्यूएमएल बीबीएमपी

24. डॉ. के. मुनियप्पा ओडेनहल्ली- सामाजिक कार्यकर्ता और भाजपा नेता

25. वेलु नाइकर- बीबीएमपी के पूर्व कॉरपोरेटर

26. एन. रीना सुवर्णा- एसीपी, व्हाइटफील्ड

27. डॉ. G.S. श्रीधर- सामाजिक कार्यकर्ता

28. प्रो. M.V. प्रकाश- शिक्षाविद

29. अलगनी किरणकुमार- सामाजिक कार्यकर्ता

30. G.S. शशीकुमार- सामाजिक कार्यकर्ता

31. D.S. रामलिंगे गौड़ा- सामाजिक कार्यकर्ता

32. T.G. विश्वास - बिजनसमैन

33. डॉ. G.S. लता जयप्रकाश-सामाजिक कार्यकर्ता और बिजनसवुमन

34. एस. कुमार- सामाजिक कार्यकर्ता

35. गिरीश एल.- अंतरिक्ष और रक्षा विशेषज्ञ

36. डॉ. श्रीमंत कुंभार- डॉक्टर

37. डॉ. फारूक अहमद मनूर- डॉक्टर

38. अरुणकुमार  एस. पाटिल- सामाजिक कार्यकर्ता

39. U.J. मल्लिकार्जुन- कन्नड़ कार्यकर्ता और सामाजिक कार्यकर्ता

40. कृष्णमूर्ति C.N. - सामाजिक कार्यकर्ता

41. डॉ. पंडित श्री सिद्धांत अरन शर्मा- ज्योतिषी और वास्तु सलाहकार

42. C.M. शाहबाज खान- सामाजिक कार्यकर्ता

43. अनिल कुमार G.R. - शिक्षाविद

44. डॉ. आशिक  B.G. - डॉक्टर

45. सुरेश शंकर जट्टी- शिक्षाविद्

46. M.B. जोशी- ज्योतिषी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news