Shukra Nakshatra Parivartan Rashifal: धन और ऐश्वर्य के कारक शुक्र देव नक्षत्र परिवर्तन करने जा रहे हैं. शुक्र का यह नक्षत्र परिवर्तन 4 राशि वालों के लिए खास है.
Trending Photos
Shukra Nakshatra Parivartan: ज्योतिष में शुक्र को ऐश्वर्य, धन-संपत्ति और सुख का कारक माना गया है. शुक्र ग्रह समय-समय पर गोचर के अलावा नक्षत्र परिवर्तन भी करता है. ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार, ग्रह नक्षत्र परिवर्तन करने जा रहा है. शुक्र देव 17 जनवरी को सुबह 7 बजकर 51 मिनट पर पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. शुक्र का यह नक्षत्र परिवर्तन राशिचक्र की चार राशियों के लिए अत्यंत शुभ और फायदेमंद माना जा रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं कि शुक्र के इस नक्षत्र परिवर्तन से किन 4 राशि वालों की तकदीर बदल सकती है.
तुला राशि
शुक्र का नक्षत्र परिवर्तन तुला राशि वालों के लिए खास है. शुक्र ग्रह के नक्षत्र परिवर्तन से तुला राशि वालों के जीवन में जबरदस्त सकारात्मक परिवर्तन आएगा. इस दिन से आर्थिक स्थित में गजब का सुधार देखने को मिलेगा. दुर्भाग्य दूर होगा और मेहनत का पूरा फल मिलेगा. नौकरीपेशा जातकों की किस्मत का ताला खुल सकता है. कारोबार में आर्थिक स्थिति पहले से अच्छी होगी.
वृश्चिक राशि
शुक्र के पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करने से वृश्चिक राशि के जातकों को सबसे अधिक लाभ मिलेगा. इस समय उन्हें हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त हो सकती है. साथ ही संपत्ति और वाहन खरीदने के प्रबल योग बन रहे हैं. यदि आप लंबे समय से नया कारोबार शुरू करने की योजना बना रहे थे, तो अब उसका अनुकूल समय आ चुका है. आपकी इच्छाएं शीघ्र ही पूरी हो सकती हैं.
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए यह नक्षत्र परिवर्तन अत्यंत शुभ सिद्ध होगा. इस अवधि में आपकी आय में वृद्धि के साथ धनलाभ के योग बन रहे हैं. पैतृक संपत्ति प्राप्त होने के भी संकेत हैं. इसके अलावा, जो छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह समय बेहद अनुकूल रहेगा.
कुंभ राशि
शुक्र के पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में आने से कुंभ राशि के जातकों को मान-सम्मान में वृद्धि के साथ कई प्रकार के लाभ प्राप्त होंगे. इस दौरान पूजा-पाठ और धार्मिक कार्यों में भाग लेने का अवसर मिलेगा. यदि आप नया व्यवसाय शुरू करना या वाहन खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह समय लाभकारी रहेगा. साथ ही आपकी प्रेम जीवन में सुधार होगा और वैवाहिक जीवन में खुशियों का संचार होगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)