Hanuman Chalisa: बजरंगबली की कृपा पाने का सबसे आसान तरीका है हनुमान चालीसा का पाठ करना. इसके लिए जरूरी है कि हनुमान चालीसा पूरे विधि-विधान से पढ़ा जाए.
Trending Photos
Hanuman Chalisa: हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन कलयुग के भगवान कहे जाने वाले हनुमान जी को समर्पित है. मंगलवार को विशेष तौर पर बजरंगबली की पूजा की जाती है. हनुमान चालीसा का पाठ किया जाता है. वैसे तो रोजाना ही हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए, इससे संकट-दुख हमेशा दूर रहते हैं. साथ ही हनुमान जी की कृपा से खूब सुख-समृद्धि मिलती है. भूत-पिशाच या कोई बाधा करीब भी नहीं आती है क्योंकि हनुमान जी जातक के हर संकट हर लेते हैं और उसे सफल होने में मदद करते हैं. इसके लिए जरूरी है कि लेकिन हनुमान चालीसा पढ़ते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखा जाए.
यह भी पढ़ें: हाथ लगाते ही मिट्टी होगी सोना, शनि-बुध के द्विद्वादश राजयोग ने शुरू किया 3 राशियों का गोल्डन टाइम
हनुमान चालीसा पढ़ने का समय
धर्म-शास्त्रों के अनुसार अगर कोई साधक हर दिन या हर मंगलवार को 3 पहर हनुमान चालीसा का पाठ करे तो उस पर हनुमान जी विशेष कृपा बरसाते हैं. मंगलवार के अलावा शनिवार का दिन भी हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए श्रेष्ठ माना गया है. जो जातक ऐसा करता है उसका शनि भी कुछ नहीं बिगाड़ पाते.
यह भी पढ़ें: 2 दिन में बदलेगी जिंदगी, सूर्य-बुध दिलाएंगे जॉब ऑफर और सच्चा प्यार, पढ़ें 12 राशियों का साप्ताहिक राशिफल
हनुमान चालीसा पाठ करने का सही तरीका
- हनुमान चालीसा पढ़ने से पहले स्नान करें, साफ कपड़े पहनें. साथ ही साफ-सुथरी जगह पर आसन पर बैठकर हनुमान चालीसा पढ़ें.
- हनुमान चालीसा पढ़ते समय तन के साथ-साथ मन भी शुद्ध रखना जरूरी है. हनुमान चालीसा पढ़ते हुए अपने दिल-दिमाग में कोई भी नकारात्मक विचार ना आने दें.
- शाम को भी हनुमान चालीसा का पाठ करना शुभ होता है लेकिन तन-मन की पवित्रता होनी जरूरी है.
- हनुमान चालीसा का पाठ करने वाले जातक को मांस और शराब से दूर रहना चाहिए. वरना शुभ फल नहीं मिलेगा.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)