Magh Purnima 2025 Date Shubh Muhurat: सनातन धर्म में माघ मास की पूर्णिमा का विशेष महत्व है. यह पूर्णिमा स्नान और दान के लिए विशेष पुण्यदायी मानी गई है. आइए जानते हैं फरवरी में पूर्णिमा कब है, शुभ मुहूर्त क्या और इस दिन के विशेष लाभ क्या हैं.
Trending Photos
Magh Purnima 2025 Date: हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि को विशेष रूप से शुभ माना जाता है. प्रत्येक माह पूर्णिमा आती है, लेकिन माघ पूर्णिमा का स्थान अत्यंत महत्वपूर्ण और फलदायी होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, माघ माह में किए गए स्नान, दान और पूजा का विशेष फल प्राप्त होता है. विशेष रूप से माघ पूर्णिमा, जो माघ माह का अंतिम दिन होता है, स्नान-दान के लिए सर्वोत्तम मानी जाती है. इस दिन पवित्र नदी में स्नान करने और दान करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है. साथ ही, इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है. आइए जानते हैं फरवरी 2025 में माघ पूर्णिमा की तिथि, शुभ मुहूर्त और इस दिन के विशेष लाभ.
माघ पूर्णिमा 2025 की तिथि और समय
पूर्णिमा तिथि प्रारंभ- 11 फरवरी 2025, शाम 06:55 बजे
पूर्णिमा तिथि समाप्त- 12 फरवरी 2025, शाम 07:22 बजे
पूर्णिमा व्रत तिथि- 12 फरवरी 2025
माघ पूर्णिमा 2025 शुभ मुहूर्त
ब्रह्म मुहूर्त- सुबह 05 बजकर 19 मिनट से 06 बजकर 10 मिनट तक
प्रातः संध्या- सुबह 05 बजकर 45 मिनट से 07 बजकर 02 मिनट तक
विजय मुहूर्त- दोपहर 02 बजकर 27 मिनट से दोपहर 03 बजकर 11 मिनट तक
गोधूलि मुहूर्त- शाम 06 बजकर 07 मिनट से 06 बजकर 32 मिनट तक
अमृत काल- शाम 05 बजकर 55 मिनट से 07 बजकर 35 मिनट तक
स्नान-दान के लिए शुभ चौघड़िया मुहूर्त
लाभ (उन्नति)- सुबह 07 बजकर 02 मिनट से 08 बजकर 25 मिनट तक
अमृत (सर्वोत्तम)- 08 बजकर 25 मिनट से 09 बजकर 49 मिनट तक
शुभ (उत्तम)- सुबह 11 बजकर 12 मिनट से 12 बजकर 35 मिनट तक
लाभ (उन्नति)- शाम 04 बजकर 46 मिनट से शाम 06 बजकर 09 मिनट तक
माघ पूर्णिमा के दिन चंद्रोदय
चंद्रोदय का समय- शाम 05 बजकर 59 मिनट पर
माघ पूर्णिमा का महत्व
हिंदू धर्म के अनुसार, पूर्णिमा के दिन चंद्रदेव की पूजा और अर्घ्य देने से जन्मकुंडली में चंद्रमा की स्थिति मजबूत होती है. इससे जीवन में धन-धान्य, शांति और मानसिक संतुलन में वृद्धि होती है.
दान-पुण्य का विशेष फल
माघ पूर्णिमा के दिन किया गया दान और पुण्य शीघ्र फल देता है. इस दिन गंगा स्नान, गरीबों को अन्न, वस्त्र और दक्षिणा का दान करना अत्यंत शुभ माना जाता है.
कल्पवास का समापन
माघ माह के दौरान प्रयागराज के संगम तट पर कई भक्त एक माह तक कल्पवास करते हैं. इस दिन कल्पवास का समापन होता है और संकल्प के अनुसार दान करके पुण्य लाभ प्राप्त किया जाता है.
भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा
इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने से घर में धन-वैभव और सुख-समृद्धि बनी रहती है.
माघ पूर्णिमा पर क्या करें?
गंगा या किसी पवित्र नदी में स्नान करें.
भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करें.
चंद्रदेव को अर्घ्य दें और चंद्र मंत्र का जाप करें.
गरीबों को अन्न, वस्त्र और दक्षिणा का दान करें.
सात्विक भोजन करें और व्रत का पालन करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)