ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है. मेगा टूर्नामेंट पाकिस्तान में त्यौहार से कम नहीं है क्योंकि पाकिस्तान के हाथों 30 साल बाद आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी हाथ लगी है. जिसे लेकर जमकर बवाल देखने को मिला. आईए टूर्नामेंट के 5 बड़े विवाद देखते हैं.
Trending Photos
ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है. मेगा टूर्नामेंट पाकिस्तान में त्यौहार से कम नहीं है क्योंकि पाकिस्तान के हाथों 30 साल बाद आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी हाथ लगी है. जिसे लेकर जमकर बवाल देखने को मिला और अंत में आईसीसी ने टूर्नामेंट का आयोजन हाईब्रिड मॉडल पर करने का फैसला किया. चैंपियंस ट्रॉफी का इतिहास विवादों से भरा रहा है. आईए 5 बड़े विवादों पर नजर डालते हैं.
भारत के झंडे पर बवाल
चूंकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा. कराची स्टेडियम में सभी प्रतिस्पर्धी देशों का झंडा देखने को मिला लेकिन भारत का झंडा नहीं था. जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को जमकर ट्रोल किया गया. बोर्ड ने सफाई दी कि यह फैसला आईसीसी का था.
टीम इंडिया की जर्सी पर बवाल
आईसीसी टूर्नामेंट में मेजबान देश का नाम हर टीम की जर्सी पर होता है. लेकिन पाकिस्तान की तरफ से खबरें उड़ी की भारत की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम नहीं है. जिसे लेकर पीसीबी ने आईसीसी से इसकी शिकायत की. लेकिन बाद में ये साफ हुआ कि भारत की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम होगा. बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने भी आईसीसी के गाइडलाइन पर चलने की बात कही थी.
टीम इंडिया का पाकिस्तान दौरा
टीम इंडिया का पाकिस्तान दौरा न होना भी बड़ा तनाव का विषय रहा. इस मसले में आईसीसी भी कई दिनों तक पिसा. बीसीसीआई ने सिक्योरिटी रीजन के चलते टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से साफ इनकार कर दिया था. जिसके बाद आईसीसी ने टूर्नामेंट को हाईब्रिड मॉडल पर आयोजित करने का फैसला किया. भारत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा. इसमें पाकिस्तान की कुछ शर्तें थी जिसमें पीसीबी का कहना था कि पाकिस्तान टीम भी भारत दौरे पर नहीं जाएगी. भारत की मेजबानी में होने वाले मुकाबले भी हाईब्रिड मॉडल पर होंगे.
ये भी पढ़ें... चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 24 घंटे पहले बड़ी खुशखबरी! प्लेयर्स के साथ रह सकती है फैमिली, देखें अपडेट
भारतीय अंपायर्स ने ले ली छु्ट्टी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ICC ने हाल ही में अंपायर्स और मैच रेफरी के नामों का ऐलान किया. लिस्ट में एक भी भारतीय नहीं था. रिपोर्ट में पता चला कि अंपायर नितिन मेनन ने निजी कारणों के चलते चैंपियंस ट्रॉफी से ही छुट्टी ले ली. वहीं, मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने भी लगातार वर्क लोड के चलते पहले ही आईसीसी टूर्नामेंट से छुट्टी ले ली थी.
इंग्लैंड-अफगानिस्तान मैच पर विवाद
टूर्नामेंट को लेकर अफगानिस्तान क्रिकेट में भी खलबली मची हुई थी. साल 2021 में तालिबान की वापसी के बाद से अफगानिस्तान ने महिलाओं के किसी भी तरह के खेल पर रोक लगा दी गई थी. अफगानिस्तान में महिलाओं पर जारी अत्याचार को ध्यान में रखते हुए इंग्लैंड के कुछ दिग्गजों ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) को लेटर लिखा, जिसमें अनुरोध किया था कि इंग्लैंड टीम अफगानिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी में मैच ना खेले. लेकिन इस मांग को खारिज कर दिया गया था.