Asia Cup: लौट आया पुराना विराट! पाकिस्तान के खेमे में खलबली मचा देगा किंग कोहली का ये Video
Advertisement
trendingNow11318794

Asia Cup: लौट आया पुराना विराट! पाकिस्तान के खेमे में खलबली मचा देगा किंग कोहली का ये Video

Asia Cup: दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को इस वक्त 27 तारीख से शुरू हो रहे एशिया कप का इंतजार है. वहीं सभी क्रिकेट फैंस की नजरें विराट कोहली पर भी टिकी होंगी. विराट ने इस टूर्नामेंट से पहले कमाल की लय हासिल कर ली है.

फोटो (Twitter)

Asia Cup: दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को इस वक्त 27 तारीख से शुरू हो रहे एशिया कप का इंतजार है. एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच सबसे बड़ा मुकाबला भी देखने को मिलेगा. वहीं सभी क्रिकेट फैंस की नजरें विराट कोहली पर भी टिकी होंगी. विराट लंबे समय से फॉर्म में नहीं हैं लेकिन एशिया कप से पहले ऐसा लग रहा है कि इस दिग्गज बल्लेबाज ने अपनी तगड़ी फॉर्म हासिल कर ली है. 

फॉर्म में लौटे विराट

विराट कोहली एशिया कप से पहले कमाल की फॉर्म में नजर आ रहे हैं. एक लंबे रेस्ट के बाद फिर वापसी कर रहे विराट से एशिया कप में टीम इंडिया को काफी सारी उम्मीद हैं. विराट पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले नेट प्रैक्टिस में धमाल मचाते हुए नजर आ रहे हैं. विराट ने युजवेंद्र चहल और रवींद्र जडेजा जैसे कुछ तगड़े स्पिनर्स की गेंदों पर लंबे शॉट्स लगाए. एशिया कप से पहले ऐसा लग रहा है जैसे विराट के तेवर पूरी तरह बदल चुके हैं. ये खिलाड़ी पाकिस्तान को अकेले ही तबाह कर सकता है. 
      
 

टीम इंडिया का रिकॉर्ड बहुत तगड़ा

एशिया कप में भले ही लोगों का ध्यान भारत और पाकिस्तान की टक्कर पर हो. लेकिन इस टूर्नामेंट के इतिहास में टीम इंडिया दुनियाभर की टीमों पर हमेशा भारी ही रही है. टीम इंडिया ने एशिया कप 7 बार जीता है. वहीं दूसरे नंबर पर श्रीलंकाई टीम आती है जिसने 5 बार इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी जीती है. वहीं दो बार पाकिस्तान भी एशिया कप जीतने में कामयाब रहा है. इसके अलावा बांग्लादेश और अफगानिस्तान ने आजतक एक भी एशिया कप ट्रॉफी नहीं जीती है. 

एशिया कप के लिए भारत की टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा , आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान

रिजर्व खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर

Trending news