Pakistan vs New Zealand, Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी से स्टार खिलाड़ियों का बाहर होना लगातार जारी है. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ओपनिंग मैच से एक दिन पहले कीवी टीम को बड़ा झटका लगा है. उसके तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन पैर की चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं.
Trending Photos
Pakistan vs New Zealand, Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी से स्टार खिलाड़ियों का बाहर होना लगातार जारी है. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ओपनिंग मैच से एक दिन पहले कीवी टीम को बड़ा झटका लगा है. उसके तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन पैर की चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. टूर्नामेंट का आगाज कराची में बुधवार (19 फरवरी) को होगा. ग्रुप ए में पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के अलावा भारत और बांग्लादेश की टीम है.
न्यूजीलैंड वापस लौटेंगे फर्ग्यूसन
रविवार को कराची में अफगानिस्तान के खिलाफ अनौपचारिक वार्म-अप मैच में एक स्पेल डालने के बाद फर्ग्यूसन को अपने दाहिने पैर में कुछ दर्द महसूस हुआ. मेडिकल चेकअप के बाद वह पूरे टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए पर्याप्त फिट नहीं होंगे. फर्ग्यूसन को रिहैबिलिटेशन के लिए घर भेजने का फैसला किया जा रहा है. कैंटरबरी किंग्स के तेज गेंदबाज काइल जेमीसन को फर्ग्यूसन की जगह टीम में शामिल किया गया है.
चोट के बाद वापस लौटे हैं जेमीसन
जेमीसन दिसंबर में सुपर स्मैश में कैंटरबरी किंग्स के लिए घरेलू क्रिकेट में लौटे. वह पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर से ठीक होने के 10 महीने बाद वापस हुए थे. उन्होंने फाइनल में किंग्स के लिए अहम भूमिका निभाई. वह प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज थे. उन्होंने 14 विकेट लिए थे. इसमें हैगले ओवल में सेंट्रल स्टैग्स के खिलाफ 4-12 का आंकड़ा भी शामिल है.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की घोर बेइज्जती, अपने ही विकेटकीपर ने दिखाई औकात, कहा- चल जाए तो चांद तक...
न्यूजीलैंड के कोच ने क्या कहा?
न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा कि यह फर्ग्यूसन और टीम के लिए कठिन खबर है. स्टीड ने कहा, "हम फर्ग्यूसन के लिए वास्तव में निराश हैं. वह गेंदबाजी समूह के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं. वह एक और प्रमुख आयोजन में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व करने के लिए उत्सुक थे. हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं और आशा करते हैं कि वह जल्द ही वापसी करेंगे.''
ये भी पढ़ें: छावा का फैन बना पूर्व क्रिकेटर, पूछा- संभाजी महाराज के बारे में क्यों नहीं पढ़ाया? औरंगजेब रोड पर उठाए सवाल
जेमीसन की जमकर तारीफ
स्टीड ने कहा कि जेमीसन का अनूठा कौशल उन्हें फर्ग्यूसन के लिए एक प्रभावी प्रतिस्थापन बनाता है. उन्होंने कहा, "काइल बहुत गति और अतिरिक्त उछाल लाते हैं जो पाकिस्तान में स्थितियों के अनुकूल होगा. सुपर स्मैश में लौटने के बाद से उन्होंने जो प्रभाव दिखाया है, वह खेल के काफी प्रभावी हो सकता है.''
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड की अपडेटेड टीम
मिचेल सेंटनर (कप्तान), केन विलियम्सन, टॉम लाथम, रचिन रवींद्र, डेवोन कॉन्वे, मार्क चैपमैन, विल यंग, डेरेल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, नाथन स्मिथ, जैकब डफी, मैट हेनरी, विल ओ'रुके, काइल जेमीसन.