IND vs BAN: बांग्लादेश को हराते ही टीम इंडिया को मिल जाएगा सेमीफाइनल का टिकट! पढ़िए पूरा समीकरण
Advertisement
trendingNow12653142

IND vs BAN: बांग्लादेश को हराते ही टीम इंडिया को मिल जाएगा सेमीफाइनल का टिकट! पढ़िए पूरा समीकरण

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी (आज) से करने जा रही है. पहले मुकाबले में रोहित एंड कंपनी की भिड़ंत बांग्लादेश से है.

IND vs BAN: बांग्लादेश को हराते ही टीम इंडिया को मिल जाएगा सेमीफाइनल का टिकट! पढ़िए पूरा समीकरण

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी (आज) से करने जा रही है. पहले मुकाबले में रोहित एंड कंपनी की भिड़ंत बांग्लादेश से है. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया यह टूर्नामेंट खेलने वाली है. पाकिस्तानी की मेजबानी वाले इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलने वाली है. भारत की नजरें 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने पर हैं. आखिरी बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी, जब 2013 के फाइनल मुकाबले में उसने इंग्लैंड को धूल चटाई.

भारत की इन टीमों से टक्कर

भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में तीन टीमों से भिड़ेगी. ग्रुप-A में टीम इंडिया के साथ पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश मौजूद हैं. भारत इन तीनों टीमों से एक-एक बार मुकाबला करेगी. ग्रुप की टॉप-2 टीमें अगले राउंड के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी. यह रोहित एंड कंपनी को भी अच्छे से मालूम है कि एक हार उनका चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का सपना तोड़ सकती है. ऐसे में उनके लिए सभी मैच बेहद महत्वपूर्ण रहने वाले हैं और टीम की नजरें पहले ही मैच से टूर्नामेंट में अपना दबदबा कायम करे पर होंगी.

फॉर्म में टीम इंडिया

भारतीय टीम इस समय फॉर्म में है. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हुई इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज भारत ने 3-0 से जीती थी. कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान शुभमन गिल ने शानदार बैटिंग दिखाते हुए शतक ठोके थे. इनके अलावा श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा से भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था. विराट कोहली के बल्ले से आखिरी मैच में अर्धशतक देखने को मिला. टीम के बाकी खिलाड़ियों ने भी योगदान दिया. इसी फॉर्म को और बेहतर करते हुए भारतीय खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने उतरेंगे.

भारत ने बांग्लादेश को हराया तो...

टीम इंडिया अगर बांग्लादेश को टूर्नामेंट के अपने पहले ही मैच में हराने में कामयाब होती है तो उसके सेमीफाइनल में पहुंचने के दरवाजे खुल जाएंगे. इसके बाद भारत के सामने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को चुनौती होगी, जो मुकाबले क्रमशः 23 फरवरी और 3 मार्च को खेले जाएंगे. ऐसे में अगर भारत पाकिस्तान को हरा देता है तो न्यूजीलैंड के खिलाफ उसे हार मिलती है तो भी रोहित शर्मा की टीम सेमीफाइनल में जगह बनाती नजर आएगी.

पाकिस्तान ने किया भारत का काम आसान

टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने रहीं, जिसमें मेजबानों को 60 रन से करारी हार मिली. इस हार ने भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की राह आसान कर दी है. वो इसलिए, क्योंकि 20 फरवरी को बांग्लादेश और 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ जीत से भारत के सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय हो जाएगा. अगर भारत को न्यूजीलैंड से हार का भी सामना करना पड़ता है तो बांग्लादेश और पाकिस्तान दोनों के खिलाफ जीत से उसकी सेमीफाइनल में उसकी जगह पक्की हो जाएगी.

Trending news