राजकोट में भारत की हार के गुनहगार, 2 दिग्गजों ने लगाई नाकामी की हैट्रिक, फिनिशर हुआ फेल
Advertisement
trendingNow12621488

राजकोट में भारत की हार के गुनहगार, 2 दिग्गजों ने लगाई नाकामी की हैट्रिक, फिनिशर हुआ फेल

India vs England 3rd T20: राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ जीत के लिए 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 145 रन ही बना सकी. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के लिए ये हार आश्चर्यजनक है. घरेलू मैदान पर बैटिंग पिच पर बल्लेबाज फेल हो गए.

 

राजकोट में भारत की हार के गुनहगार, 2 दिग्गजों ने लगाई नाकामी की हैट्रिक, फिनिशर हुआ फेल

India vs England 3rd T20: भारतीय टीम मंगलवार (28 जनवरी) को इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में 26 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बावजूद टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे है. जीत के लिए 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 145 रन ही बना सकी. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के लिए ये हार आश्चर्यजनक है. घरेलू मैदान पर बैटिंग पिच पर बल्लेबाज फेल हो गए. 

हम मैच में भारत के हार के गुनहगारों के बारे में आपको यहां बता रहे हैं...

संजू सैमसन: पहले दो मैच में जोफ्राआर्चर के सामने सहज होकर नहीं खेल सके संजू सैमसन छह गेंद में तीन रन बनाकर आउट हुए. उन्हें फिर से आर्चर ने ही अपना शिकार बनाया. 5 मैचों में 3 शतक लगाकर सीरीज में एंट्री करने वाले सैमसन अब तक तीनों मैच में फेल रहे हैं. वह पहले टी20 में 26, दूसरे में 5 और तीसरे में 3 रन बनाकर आउट हो गए. टॉप ऑर्डर में उनकी नाकामी इस बार टीम पर भारी पड़ गई. अब सैमसन के ऊपर आगे के मैचों में बेहतर प्रदर्शन करने का दबाव होगा.

ये भी पढ़ें: बुमराह नहीं तो कौन? चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुआ दिग्गज बॉलर तो सरप्राइज एंट्री के लिए तैयार 4 गेंदबाज

सूर्यकुमार यादव: भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला लंबे समय से खामोश है. वह अपने नाम के मुताबिक अब तक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. सूर्या इस मैच में 14 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने सात गेंदों का सामना किया. वह तेज गेंदबाज मार्क वुड की गेंद पर गलत शॉट खेलकर एक बार फिर सस्ते में विकेट गंवा बैठे. सूर्या पहले मैच में खाता नहीं खोल पाए थे. उसके बाद अगले दो मैचों में उन्होंने 12 और 14 का स्कोर किया है.

हार्दिक पांड्या: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को मौजूदा समय में दुनिया के बेस्ट फिनिशर में रखा जाता है. उन्होंने इस मैच में तो 35 गेंदों का सामना भी कर लिया, लेकिन वह अपने पुराने अंदाज में बल्लेबाजी नहीं कर सके. हार्दिक ने केवल 40 रन ही बनाए. वह बाउंड्री लगाने के लिए संघर्ष कर रहे थे. उनके बल्ले से सिर्फ एक चौका निकला. हालांकि, उन्होंने दो छक्के लगाए, लेकिन ये काफी नहीं थे. हार्दिक का स्ट्राइक रेट 114.29 का रहा. उनकी धीमी बल्लेबाजी से अन्य खिलाड़ियों पर असर पड़ा.  जब आखिरी दो ओवरों में उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी तो वह पवेलियन लौट गए.

ये भी पढ़ें: ​सचिन-लारा और कोहली, क्रिकेट के इन महान बल्लेबाजों के लिए ये ग्राउंड रहा बेहद अशुभ, नहीं ठोक पाए शतक

ध्रुव जुरेल: फिनिशर के तौर पर टीम इंडिया में शामिल किए गए ध्रुव जुरेल ने इस मैच में निराश किया. उनके पास आखिरी ओवरों में धमाकेदार बैटिंग का मौका था. वह अपना नाम बना सकते थे, लेकिन वह फेल हो गए. जुरेल को शिवम दुबे और रमनदीप सिंह जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों के ऊपर तरजीह दी गई थी. उन्होंने निराश किया. वह 4 गेंद पर सिर्फ 2 रन ही बना सके. जुरेल निचले क्रम के लिए चुने गए हैं और इस दौरान बहुत ही कम गेंदें बल्लेबाजों को मिलती हैं. इसी दौरान आपको साबित करना होता है कि आपमें कितनी काबिलियत है. जुरेल एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं, लेकिन वह इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके. अब देखना है कि आने वाले मैचों में उन्हें अगर मौके मिलते हैं तो वह किस तरह खेलते हैं.

Trending news