संन्यास के 9 महीने बाद वापस मैदान पर लौट रहा ये खिलाड़ी, भारत को जिताए 2 वर्ल्ड कप
Advertisement
trendingNow11343408

संन्यास के 9 महीने बाद वापस मैदान पर लौट रहा ये खिलाड़ी, भारत को जिताए 2 वर्ल्ड कप

Road Safety World Series: भारत के एक स्टार प्लेयर ने साल 2021 में संन्यास ले लिया था. लेकिन अब ये प्लेयर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (RSWUS) में खेलने के लिए मैदान पर उतरेगा. ये खिलाड़ी जादुई गेंदबाजी में माहिर प्लेयर है. 

Twitter

Indian Team Road Safety World Series: हाल ही में घोषित रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी शिरकत करेंगे. भारत के लिए खेलने वाले दिग्गजों में सचिन तेंदुलकर हैं, जो भारतीय टीम के कप्तान हैं. अन्य में युवराज सिंह, इरफान पठान और यूसुफ पठान शामिल हैं. इस लीग में भारत का एक पूर्व खिलाड़ी शामिल होने जा रहा है. इस खिलाड़ी ने पिछले साल ही क्रिकेट से संन्यास लिया था. 

लीग में शामिल होगा ये खिलाड़ी 

भारत के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में खेलेंगे. लीग ने हरभजन सिंह को शामिल करने की घोषणा की. हरभजन सिंह ने साल 2021 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. उनकी गेंदों के जादू से हर कोई बहुत ही अच्छे तरीके से वाकिफ है. हरभजन सिंह ने भारत के लिए 101 टेस्ट मैचों में 417 विकेट हासिल किए हैं. 28 टी20 मैचों में 25 विकेट और 236 वनडे मैचों में 269 विकेट चटकाए हैं. 

Harbhajan Singh ने दिया ये बयान 

IPL में खेलने के बाद एक टूर्नामेंट में अपनी पहली उपस्थिति में हरभजन सिंह ने कहा, 'सड़क सुरक्षा वह कारण है जिसके लिए मैं खेल रहा हूं और मैं इसके प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए पूरी तरह से समर्पित हूं. मैं सचिन, युवराज, इरफान पठान और टीम में अन्य के साथ खेलने के लिए उत्सुक हूं.' हरभजन सिंह ने भारत को 2011 का वर्ल्ड कप दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. तब उन्होंने 9 विकेट हासिल किए थे. 

खेल मंत्रालय द्वारा समर्थित 

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (RSWUS) को भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय और युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा समर्थित किया जाता है. फैंस मैदान पर दिग्गज प्लेयर्स को देखने के लिए बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news