Amanatullah Khan: अमानतुल्लाह खान फरार! पुलिस का 5 राज्यों में सर्च ऑपरेशन, क्या AAP विधायक खुद सामने आएंगे?
Advertisement
trendingNow12643889

Amanatullah Khan: अमानतुल्लाह खान फरार! पुलिस का 5 राज्यों में सर्च ऑपरेशन, क्या AAP विधायक खुद सामने आएंगे?

Amanatullah Khan News: दिल्ली के ओखला से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान पर शिकंजा कसता जा रहा है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के अधिकारियों को धमकाने और एक आरोपी को भगाने में मदद करने के आरोप में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Amanatullah Khan: अमानतुल्लाह खान फरार! पुलिस का 5 राज्यों में सर्च ऑपरेशन, क्या AAP विधायक खुद सामने आएंगे?

Amanatullah Khan News: दिल्ली के ओखला से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान पर शिकंजा कसता जा रहा है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के अधिकारियों को धमकाने और एक आरोपी को भगाने में मदद करने के आरोप में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उनकी गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस ने बड़ा ऑपरेशन छेड़ दिया है, जिसके तहत पांच राज्यों में छापेमारी की जा रही है.

दिल्ली में कई ठिकानों पर तलाश

दिल्ली पुलिस की टीमें लगातार उनकी तलाश में जुटी हैं. बताया जा रहा है कि अमानतुल्लाह खान दिल्ली में हैं, लेकिन उनका मोबाइल फोन नोएडा और मेरठ में ट्रेस हो रहा है. इसी वजह से पुलिस ने दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में छापेमारी तेज कर दी है. दिल्ली में पुलिस ने ओखला, शाहीन बाग और बाटला हाउस जैसे इलाकों में उनकी तलाश की, जबकि यूपी में नोएडा, मेरठ और मुरादाबाद में दबिश दी गई. पंजाब और हरियाणा में भी पुलिस अमानतुल्लाह के संभावित ठिकानों पर जांच कर रही है.

पुलिस का दावा

दिल्ली पुलिस ने आरोप लगाया है कि अमानतुल्लाह खान ने क्राइम ब्रांच की टीम को धमकाने के साथ-साथ एक आरोपी शावेज को फरार कराने में मदद की. पुलिस का कहना है कि 10 फरवरी को जब वह शावेज को गिरफ्तार करने पहुंची, तब अमानतुल्लाह ने टीम को धमकाया और आरोपी को वहां से भगा दिया. पुलिस के अनुसार, विधायक ने क्राइम ब्रांच के अफसरों से कहा..

"तुम्हारी पुलिस और कोर्ट के कागज यहीं रह जाएंगे.."
"तुम जानते नहीं मैं कौन हूं.."
"मैं तुम्हारी वर्दी उतरवा दूंगा.."
"मुझे एक और केस लगने से कोई फर्क नहीं पड़ता.."

चिट्ठी लिखकर खुद को बताया निर्दोष

गिरफ्तारी से बचने के लिए अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को एक चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में उन्होंने दावा किया है कि उनके खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया गया है और पुलिस राजनीतिक कारणों से उन्हें फंसा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि जिस व्यक्ति को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही थी, वह पहले से ही जमानत पर था.

आखिर क्यों छिप रहे हैं विधायक?

अमानतुल्लाह खान की चिट्ठी के बाद यह सवाल उठ रहा है कि अगर वे निर्दोष हैं, तो पुलिस से भाग क्यों रहे हैं? क्यों नहीं वे सामने आकर अपनी बेगुनाही का सबूत पेश कर रहे? दिल्ली पुलिस लगातार उनके घर और अन्य संभावित ठिकानों पर नोटिस चिपका रही है, लेकिन विधायक अब तक सामने नहीं आए हैं. दिल्ली पुलिस के डीसीपी रवि कुमार सिंह ने कहा कि "हमारी टीम के पास सर्च वारंट था, उन्हें थाने लाकर पूछताछ की जा सकती थी, लेकिन अब तक कोई संपर्क नहीं हो पाया है."

बीजेपी का हमला, AAP का बचाव

अमानतुल्लाह खान के फरार होने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है. बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि "अगर अमानतुल्लाह निर्दोष हैं, तो वे छिप क्यों रहे हैं? वे सामने आकर जांच में सहयोग क्यों नहीं कर रहे?" वहीं, बीजेपी विधायक रवि नेगी ने भी केजरीवाल सरकार पर सवाल उठाए और मांग की कि अमानतुल्लाह खान को जल्द गिरफ्तार किया जाए.

क्या आगे की कार्रवाई करेगी पुलिस?

पुलिस ने अब तक 12 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की है और यह सिलसिला जारी है. क्राइम ब्रांच की टीमें तकनीकी सर्विलांस की मदद से अमानतुल्लाह खान की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश कर रही हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. अब देखना यह होगा कि आम आदमी पार्टी विधायक कब तक फरार रहते हैं या फिर खुद सामने आकर कानून का सामना करते हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news