Valentines Day Protest: वैलेंटाइन डे प्यार का त्योहार माना जाता है, लेकिन इस बार प्रेमी जोड़ों के लिए यह दिन आसान नहीं रहने वाला. एक तरफ हिंदू संगठनों ने इसका विरोध करते हुए सख्त चेतावनी दी है, तो दूसरी तरफ मौलवियों ने इसे गैर-इस्लामी करार देकर फतवे जारी कर दिए हैं.
Trending Photos
Valentines Day Protest: वैलेंटाइन डे प्यार का त्योहार माना जाता है, लेकिन इस बार प्रेमी जोड़ों के लिए यह दिन आसान नहीं रहने वाला. एक तरफ हिंदू संगठनों ने इसका विरोध करते हुए सख्त चेतावनी दी है, तो दूसरी तरफ मौलवियों ने इसे गैर-इस्लामी करार देकर फतवे जारी कर दिए हैं. बिहार, यूपी, मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों में विरोध तेज हो गया है. सवाल यह है कि इस सब के बीच मोहब्बत करने वालों का क्या होगा?
पटना से भोपाल तक वैलेंटाइन पर सख्ती
हर साल वैलेंटाइन डे पर पार्कों और सार्वजनिक स्थलों पर प्रेमी जोड़े मिलते हैं, लेकिन इस बार माहौल पहले से ज्यादा गर्म है. पटना, गाजियाबाद, भोपाल समेत कई शहरों में हिंदू संगठनों ने चेतावनी दी है कि वैलेंटाइन मनाने वालों को सबक सिखाया जाएगा. कई जगहों पर पोस्टर लगाकर प्रेमी जोड़ों को सावधान रहने की नसीहत दी गई है.
संस्कृति बचाने की मुहिम?
हिंदू संगठनों ने वैलेंटाइन डे को भारतीय संस्कृति के खिलाफ बताते हुए इसका विरोध तेज कर दिया है. उनका कहना है कि यह पश्चिमी सभ्यता की देन है और इससे लव जिहाद को बढ़ावा मिलता है. यूपी, बिहार और मध्य प्रदेश में कई संगठन 'एंटी-वैलेंटाइन स्क्वॉड' बनाकर पार्कों और मॉल्स में गश्त लगाने की तैयारी कर रहे हैं. कुछ स्थानों पर संगठनों ने लाठी जुलूस निकालकर अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है.
‘पहले निकाह, फिर इश्क’
हिंदू संगठनों के विरोध के साथ मुस्लिम धर्मगुरु भी वैलेंटाइन के खिलाफ फतवा जारी कर चुके हैं. भोपाल में मौलानाओं ने इसे गैर-इस्लामी करार दिया है और युवाओं से अपील की है कि वे पहले निकाह करें, फिर प्यार करें. उनका कहना है कि इस्लाम में वैलेंटाइन डे मनाने की इजाजत नहीं है और यह धर्म के खिलाफ है.
‘जो बाहर निकला, उसकी खैर नहीं’
कुछ संगठनों ने खुले तौर पर धमकी दी है कि अगर कोई जोड़ा वैलेंटाइन डे पर सार्वजनिक रूप से प्यार जताता दिखा, तो उसे सबक सिखाया जाएगा. कई शहरों में पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है ताकि किसी तरह की हिंसा या जबरन कार्रवाई न हो.
प्यार करने वाले जाएं कहां?
वैलेंटाइन डे को लेकर हो रहे इस विरोध के बीच सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या भारत में प्यार का इजहार करना अब मुश्किल होता जा रहा है? जहां एक तरफ कुछ संगठन इसे संस्कृति के खिलाफ मानते हैं, वहीं दूसरी तरफ युवा इसे अपनी पसंद का मामला बताते हैं. इस बहस के बीच, इस बार वैलेंटाइन डे पर प्रेमी जोड़ों को खास सतर्क रहने की जरूरत होगी.