13 February Breaking News: पीएम मोदी अमेरिका पहुंच गए हैं आज से उनका कार्यक्रम शुरू हो जाएगा. पीएम मोदी के अमेरिका दौरे समेत देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरें मुख्तसर अंदाज में सही समय पढ़ने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें.
Trending Photos
13 फरवरी की बड़ी खबरें: भारतीय प्रवासियों के सदस्य प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के लिए ब्लेयर हाउस के बाहर जमा हुए और कड़ाके की ठंड के बावजूद 'मोदी, मोदी' के नारे गूंज रहे थे, भीड़ ने जयकारे लगाए और भारतीय तिरंगा भी लहराया. पीएम मोदी ने लोगों से बातचीत की और उनके गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए आभार व्यक्त किया. लोगों ने भारत और अमेरिका के झंडे और 'अमेरिका नरेंद्र मोदी का स्वागत करता है' लिखे पोस्टर लिए हुए थे और पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा पर उत्साह व्यक्त किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (स्थानीय समय) को आधिकारिक कार्य यात्रा के लिए वाशिंगटन डीसी पहुंचे, जो भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी में एक नया अध्याय शुरू करेगा. बुधवार की सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी ने कहा,'सर्दियों की ठंड में गर्मजोशी से स्वागत! ठंड के मौसम के बावजूद, वाशिंगटन डीसी में भारतीय प्रवासियों ने मेरा बहुत ही खास स्वागत किया है. मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं.' अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान पीएम मोदी द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी कैबिनेट के सदस्यों और प्रमुख उद्योग जगत के नेताओं से मुलाकात करेंगे.