आं, अच्छा... दिल्ली सीएम के ऐलान पर सच में लोग ऐसा ही कहेंगे क्या? अब चर्चा में आए 3 सीक्रेट नाम
Advertisement
trendingNow12644229

आं, अच्छा... दिल्ली सीएम के ऐलान पर सच में लोग ऐसा ही कहेंगे क्या? अब चर्चा में आए 3 सीक्रेट नाम

Delhi CM Race: दिल्ली में बीजेपी के नेता अपने अपने जुगाड़ में लगे हैं. कोई कुछ कह तो नहीं रहा है लेकिन कुछ बयान जरूर सामने आ रहे हैं. रवि किशन ने तो कह दिया ऐसा नाम सामने आएगा कि लोग चौंक जाएंगे और लोगों का मुंह खुला रह जाएगा.

आं, अच्छा... दिल्ली सीएम के ऐलान पर सच में लोग ऐसा ही कहेंगे क्या? अब चर्चा में आए 3 सीक्रेट नाम

BJP Delhi CM Candidate: दिल्ली के नए मुख्यमंत्री को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. यह सब तब है जब बीजेपी ने 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप को पटकनी दे दी है और शानदार जीत दर्ज की है. इन सबके बीच दिल्ली बीजेपी में बैठकों का दौर जारी है और पीएम मोदी के विदेश दौरे से वापसी का इंतजार है. इसके बाद सीएम के नाम का ऐलान हो जाएगा. लेकिन इधर दिल्ली में बीजेपी के नेता अपने अपने जुगाड़ में लगे हैं. कोई कुछ कह तो नहीं रहा है लेकिन कुछ बयान जरूर सामने आ रहे हैं. रवि किशन ने तो कह दिया ऐसा नाम सामने आएगा कि लोग चौंक जाएंगे और लोगों का मुंह खुला रह जाएगा.

इन सबके बीच कुछ नए नामों की चर्चा हो रही है जो जॉइंट किलर साबित हो सकते हैं. आइए इन पर चर्चा कर लेते हैं. यह सब तब हुआ है जब दिल्ली विधानसभा में बीजेपी ने 70 में से 48 सीटें हासिल कर आम आदमी पार्टी को सत्ता से बाहर कर दिया. संभावना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्रांस अमेरिका यात्रा से लौटने के बाद ही नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण होगा.

परवेश वर्मा: सबसे मजबूत दावेदार हैं क्या?
पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे परवेश वर्मा इस दौड़ में फिलहाल सबसे आगे बताए जा रहे हैं. उन्होंने नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल को हराकर बड़ा उलटफेर किया है. उनके संघ परिवार से नजदीकी संबंध और पश्चिम दिल्ली से दो बार सांसद रहने का अनुभव उन्हें मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे रखता है.

आशीष सूद..  प्रशासनिक अनुभव में माहिर  
एक रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी के वरिष्ठ नेता और दक्षिण दिल्ली नगर निगम के पूर्व प्रभारी आशीष सूद भी इस पद के प्रबल दावेदारों में शामिल हैं. जनकपुरी से 68,986 वोटों से जीतने वाले सूद की संगठनात्मक क्षमताओं और प्रशासनिक अनुभव को पार्टी में काफी भरोसेमंद माना जाता है. वे गोवा और जम्मू कश्मीर में बीजेपी के सह प्रभारी भी रह चुके हैं.

विजेंद्र गुप्ता: अनुभवी नेता पर भी दांव 
दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता रोहिणी से तीसरी बार चुनाव जीतकर मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल हो गए हैं. उन्होंने 37,000 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. गुप्ता पहले भी दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रह चुके हैं और आम आदमी पार्टी की नीतियों के खिलाफ मुखर रहे हैं. उनकी दिल्ली की राजनीति पर मजबूत पकड़ उन्हें मुख्यमंत्री पद का दावेदार बनाती है.

हर्ष मल्होत्रा..क्या बनेंगे डार्क हॉर्स?  
पूर्वी दिल्ली से सांसद और केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा भी मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल हो सकते हैं. अनुभवी राजनेता मल्होत्रा का प्रशासनिक अनुभव और केंद्रीय बीजेपी नेतृत्व से उनकी मजबूत पकड़ उन्हें एक संभावित दावेदार बनाती है. अगर पार्टी व्यापक प्रशासनिक अनुभव वाले नेता को प्राथमिकता देती है तो हर्ष मल्होत्रा एक चौंकाने वाला लेकिन मजबूत विकल्प हो सकते हैं.

सतीश उपाध्याय और रेखा गुप्ता भी दौड़ में  
आरएसएस समर्थक और दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सतीश उपाध्याय भी मालवीय नगर सीट से जीतकर रेस में आ गए हैं. वे नई दिल्ली नगर निगम NDMC के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं. वहीं शालीमार बाग से 29,000 वोटों के अंतर से जीतने वाली रेखा गुप्ता भी मजबूत दावेदार हो सकती हैं. बीजेपी अगर महिला नेतृत्व को प्राथमिकता देती है तो रेखा गुप्ता पर दांव लगाया जा सकता है.

इसी बीच प्रशासनिक सक्रियता शुरू..
अब देखना यह है कि बीजेपी किस नाम पर मुहर लगाती है और दिल्ली को उसका अगला मुख्यमंत्री कौन मिलेगा. बीजेपी ने भले ही अभी नाम का ऐलान नहीं किया लेकिन प्रशासनिक सक्रियता शुरू हो गई है. इसी बीच दिल्ली के मुख्य सचिव के निर्देश जारी कर अधिकारियों से मांगा 100 दिनों का एक्शन प्लान मांगा है. इसमें यमुना, प्रदूषण समेत कई बिंदु शामिल हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news