PM Modi in France: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिलहाल अमेरिका में हैं, इससे पहले पीएम मोदी फ्रांस में थे. फ्रांस यात्रा के दौरान जारी संयुक्त बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री ने फ्रांसीसी सेना को पिनाका मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्च (MBRL) सिस्टम को करीब से देखने के लिए दावत दी है.
Trending Photos
भारत और फ्रांस के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाने के मकसद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस की सेना को भारत में बनने वाले पिनाका मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर (Pinaka MBLR) को करीब से देखने का न्योता दिया है. उन्होंने कहा कि अगर फ्रांस इस सिस्टम को खरीदता है तो यह दोनों देशों के रक्षा संबंधों में एक और बड़ा कदम होगा. पीएम मोदी ने बुधवार को अपनी तीन दिवसीय फ्रांस यात्रा समाप्त की और फिलहाल वो अमेरिका में हैं.
प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने एक संयुक्त बयान में भारत-फ्रांस की मजबूत रक्षा साझेदारी को दोहराया और 2024 में तय रक्षा औद्योगिक रोडमैप के तहत सहयोग को आगे बढ़ाने का स्वागत किया.
दोनों नेताओं ने भारत में स्कॉर्पीन पनडुब्बियों के निर्माण में हुई प्रगति की तारीफ की. खास तौर पर भारत के ज़रिए बनाई जाने वाली 'एयर इंडिपेंडेंट प्रोपल्शन (AIP)' तकनीक को P75 स्कॉर्पीन पनडुब्बियों में शामिल करने और भविष्य की P75-AS पनडुब्बियों में 'इंटीग्रेटेड कॉम्बैट सिस्टम (ICS)' को जोड़ने की संभावना पर चर्चा की. INS वाघशीर, जो P75 स्कॉर्पीन कैटेगरी की अंतिम और छठी पनडुब्बी है, इसे 15 जनवरी 2025 को भारतीय नौसेना में शामिल किया जाएगा.
भारत के रक्षा मंत्रालय ने पिनाका मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम (MLRS) के लिए इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव लिमिटेड (EEL) और म्यूनिशंस इंडिया लिमिटेड (MIL) के साथ 10,147 करोड़ रुपये के दो बड़े रक्षा सौदे किए हैं. जिससे पिनाका पहले से भी ज्यादा खतरनाक हो जाएगा.
➤ ADM Type-1 (DPICM) यह पिनाका रॉकेट सिस्टम का एक खास प्रकार है, जो दुश्मन की मशीनरी, वाहनों और सैनिकों को निशाना बनाकर इलाके पर कब्जा रोकने में मदद करता है.
➤ HEPF Mk-1 (Enhanced) रॉकेट: यह पिनाका रॉकेट का नया और ज्यादा ताकतवर संस्करण है, जिसकी रेंज और सटीकता पहले से ज्यादा है.
➤ इसके अलावा, SHAKTI सॉफ्टवेयर को अपग्रेड करने के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के साथ भी एक समझौता किया गया है.