हरभजन सिंह ने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बावजूद एक स्टार बल्लेबाज को टीम में न चुने जाने को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की आलोचना की. उनका कहना है कि रोहित-विराट को रणजी खेलने भेज रहे हो और जो रन बना रहा है उसको ले नहीं रहे हो.
Trending Photos
विराट कोहली और रोहित शर्मा, वर्तमान भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े नाम. दोनों ही दिग्गज बल्लेबाज फॉर्म से जूझ रहे हैं. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उम्मीद थी रनों का अंबार लगाएंगे, लेकिन हुआ बिलकुल उल्टा. अब कहा जा रहा है कि उन्हें डॉमेस्टिक क्रिकेट खेलना चाहिए और आगामी रणजी ट्रॉफी सीजन में शामिल होना चाहिए. इन सबके बीच एक भारतीय का बल्ला आग उगल रहा है. यह बल्लेबाज 6 मैचों में 5 शतक ठोक चुका है. इसी बल्लेबाज को लेकर पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने BCCI को निशाने पर लिया है. उनका कहना है कि आप रोहित-विराट को रणजी खेलने भेज रहे हो और जो रन बना रहा है उसको ले नहीं रहे हो.
इस भारतीय का बल्ला उगल रहा आग
टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक ठोकने वाले भारतीय बल्लेबाज करुण नायर इन दिनों घातक फॉर्म में हैं. नायर विजय हजारे ट्रॉफी के अपने 6 मैचों में 5 शतक बना चुके हैं. बता दें कि नायर, वीरेंद्र सहवाग के बाद टेस्ट में भारत के लिए ट्रिपल सेंचुरी बनाने वाले दूसरे भारतीय हैं. नायर 2017 के बाद से भारत के लिए कोई मुकाबला नहीं खेले हैं. 2016 में उन्होंने वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू किया, लेकिन 6 टेस्ट और 2 वनडे के बाद टीम से बाहर हो गए, जिसके बाद अब तक मौके की तलाश में हैं. हरभजन सिंह ने करुण नायर को लेकर ही BCCI से तीखे सवाल किए हैं.
हरभजन सिंह ने साधा निशाना
हरभजन ने टीम इंडिया के सेलेक्टर्स पर करुण नायर के लगातार अच्छे प्रदर्शन को नजरअंदाज करने के लिए अपनी निराशा व्यक्त की. उन्होंने कहा कि अन्य खिलाड़ियों को अक्सर कुछ अच्छे मैचों के बाद ही चुना जाता है. हरभजन सिंह ने करुण नायर की अनदेखी करने के लिए बीसीसीआई पर निशाना भी साधा. विजय हजारे ट्रॉफी में नायर 6 पारियों में 664 रन बना चुके हैं. अपने यूट्यूब चैनल पर भज्जी ने एक वीडियो पोस्ट किया है.
'नियम अलग क्यों हैं?'
हरभजन ने करुण नायर के आंकड़े बताते हुए वीडियो में कहा, 'मैं उनके आंकड़े देख रहा हूं. 2024/25 में उन्होंने 6 पारियां खेलीं, 5 में नाबाद रहे, 664 रन बनाए और यही उनका औसत था. उन्होंने 120 की स्ट्राइक रेट से खेला है और वे (सेलेक्टर्स) उन्हें नहीं चुनते. यह अनुचित है. कई लोगों का चयन सिर्फ दो मैच के आधार पर किया जाता है. कुछ का चयन सिर्फ आईपीएल के आधार पर किया जाता है. तो, उनके लिए नियम अलग क्यों हैं?'
'ये लोग कब खेलेंगे'
भज्जी ने आगे कहा, 'लोग कहते हैं कि रोहित और विराट आउट ऑफ फॉर्म हैं और आप उन्हें रणजी भेज रहे हैं. लेकिन जो रणजी खेल रहे हैं और रन बना रहे हैं... आप उन्हें अनदेखा क्यों कर रहे हैं? ये लोग कब खेलेंगे? वे यहां रन बना रहे हैं. मुझे कभी समझ नहीं आया कि तिहरा शतक लगाने के बाद उन्हें कैसे बाहर कर दिया गया. मुझे दुख होता है कि कोई भी उनके जैसे खिलाड़ियों के बारे में बात नहीं करता है.'