IND vs USA T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 25वें मुकाबले में भारत ने अमेरिका को 7 विकेट से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच यह मैच न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया.
Trending Photos
India vs USA T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 25वें मुकाबले में भारत ने अमेरिका को 7 विकेट से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच यह मैच न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. भारत ने इस जीत के साथ ही सुपर-8 में अपनी जगह पक्की कर ली. वह ग्रुप ए से सुपर-8 में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई. भारत ने इससे पहले आयरलैंड और पाकिस्तान को हराया था. दूसरी ओर, सह-मेजबान अमेरिका को टूर्नामेंट में पहली हार मिली. उसने इससे पहले कनाडा और पाकिस्तान को हराया था.
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. उन्होंने टीम में कोई बदलाव नहीं किया. अमेरिका के कप्तान मोनांक पटेल इस मैच में चोट के कारण नहीं खेले. उनके स्थान पर एरॉन जोन्स कप्तानी की. अमेरिका ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 110 रन बनाए. भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने 4 विकेट लिए. हार्दिक पांड्या को 2 सफलता मिली. भारत ने 18.2 ओवर में 3 विकेट पर 111 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया. टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 50 रन बनाए. शिवम दुबे ने नाबाद 31 रन की पारी खेली. ऋषभ पंत 18 और रोहित शर्मा 3 रन बनाकर आउट हुए. विराट कोहली खाता नहीं खोल पाए. अमेरिका के लिए सौरभ नेत्रावलकर ने 2 विकेट लिए.