IND vs ENG: रोहित-मिलर नहीं... 37 गेंद में भी अभिषेक शर्मा के नाम सबसे तेज शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड! बन गए सुपरफास्ट
Advertisement
trendingNow12628941

IND vs ENG: रोहित-मिलर नहीं... 37 गेंद में भी अभिषेक शर्मा के नाम सबसे तेज शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड! बन गए सुपरफास्ट

Abhishek Sharma Record: अभिषेक शर्मा, 2 फरवरी से इस नाम की गूंज भारत के हर कोने में देखने को मिल रही है. महज 24 साल के खिलाड़ी ने वर्ल्ड क्लास बॉलिंग को वानखेडे़ में खिलवाड़ बना दिया. भले ही अभिषेक गेंदो के हिसाब से सबसे तेज शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से चूक गए. लेकिन इसके बावजूद वह सबसे तेज के मामले में नंबर-1 पर हैं.

 

Abhishek Sharma

Abhishek Sharma Record: अभिषेक शर्मा, 2 फरवरी से इस नाम की गूंज भारत के हर कोने में देखने को मिल रही है. महज 24 साल के खिलाड़ी ने वर्ल्ड क्लास बॉलिंग को वानखेडे़ में खिलवाड़ बना दिया. भले ही अभिषेक गेंदो के हिसाब से सबसे तेज शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से चूक गए. लेकिन इसके बावजूद वह सबसे तेज के मामले में नंबर-1 पर हैं. रोहित शर्मा और क्रिस गेल जैसे घातक बल्लेबाज जो पूरे करियर में नहीं कर पाए वो अभिषेक ने मिनटों में कर दिखाया. 

अभिषेक की सेंचुरी

अभिषेक शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ वानखेड़े में हाहाकार मचा दिया. शुरुआत ऐसी थी कि मानों सारे वर्ल्ड रिकॉर्ड आज ही टूट जाएंगे. लेकिन अंत में वह गेंदो के हिसाब से सबसे तेज सेंचुरी लगाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड से चूक गए. हालांकि, एक टी20 मैच में वह सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने. सबसे तेज सेंचुरी के मामले में अभिषेक दूसरे नंबर पर हैं. फुल मेंबर टीमों में रोहित शर्मा और डेविड मिलर ने 35 गेंद में सेंचुरी लगाई है. 

रोहित-मिलर से कैसे आगे निकले अभिषेक?

अभिषेक शर्मा ने पारी में ओवर के हिसाब से सबसे तेज शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने महज 10.1 ओवर में सेंचुरी पूरी कर ली थी. रोहित, मिलर और गेल भी ये कारनामा नहीं कर पाए. ये रिकॉर्ड इससे पहले साउथ अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक के नाम था जिन्होंने 10.2 ओवर में शतक पूरा किया था. अभिषेक ने इसके अलावा भी कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए. 

ये भी पढ़ें... ये 3 भारतीय बल्लेबाज T20I में ठोकेंगे दोहरा शतक! उम्र 25 साल से भी कम, नाम सुनते ही थरथराते हैं गेंदबाज

भारत की बड़ी जीत का रिकॉर्ड

अभिषेक शर्मा की 135 रन की पारी की बदौलत टीम इंडिया ने वानखेड़े में स्कोरबोर्ड पर 247 रन टांग दिए थे. जवाब में इंग्लिश टीम अभिषेक के बराबर स्कोर भी करने में कामयाब नहीं हो सकी. इंग्लैंड को महज 97 के स्कोर पर समेटकर भारत ने बड़ा कारनामा किया. टीम इंडिया ने फुल मेंबर टीमों में टी20 में दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. 150 रन से मुकाबले को जीतकर सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम ने सीरीज को 4-1 से जीता. 

Trending news