'भारत में खेलने की कमी खलेगी', टीम इंडिया के सबसे बड़े दुश्मन का छलका दर्द, दे दिया विस्फोटक बयान
Advertisement
trendingNow12603520

'भारत में खेलने की कमी खलेगी', टीम इंडिया के सबसे बड़े दुश्मन का छलका दर्द, दे दिया विस्फोटक बयान

भारत और पाकिस्तान इसलिए अब भविष्य में एक दूसरे के देशों में जाकर खेलते हुए नहीं दिखेंगे. पाकिस्तान के ओपनर फखर जमान ने कहा कि वे भविष्य में भारत में ICC इवेंट्स खेलना मिस करेंगे. हालांकि वह आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के खिलाफ मैच खेलने को लेकर उत्साहित हैं.

'भारत में खेलने की कमी खलेगी', टीम इंडिया के सबसे बड़े दुश्मन का छलका दर्द, दे दिया विस्फोटक बयान

पाकिस्तान के दिग्गज ओपनर फखर जमान का कहना है कि उन्हें भविष्य में ICC इवेंट्स के दौरान भारत में खेलने की कमी खलेगी. भारत और पाकिस्तान ने हाल ही में ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल को अंतिम रूप देते हुए एक समझौता किया कि दोनों देश एक-दूसरे की मेजबानी में होने वाले मल्टी नेशन टूर्नामेंट्स के दौरान अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेंगे. भारत और पाकिस्तान इसलिए अब भविष्य में एक दूसरे के देशों में जाकर खेलते हुए नहीं दिखेंगे. पाकिस्तान के ओपनर फखर जमान ने कहा कि वे भविष्य में भारत में ICC इवेंट्स खेलना मिस करेंगे. हालांकि वह आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के खिलाफ मैच खेलने को लेकर उत्साहित हैं.

'भारत में खेलने की कमी खलेगी'

भारत अगर चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में आगे बढ़ता है तो सेमीफाइनल और फाइनल सहित अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा. टूर्नामेंट के दौरान भारत बनाम पाकिस्तान का महामुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा. एक स्पोर्ट्स चैनल से बात करते हुए फखर जमान ने कहा, 'हां, हम निश्चित रूप से भारत में खेलना मिस करेंगे, क्योंकि हमने 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए वहां का दौरा किया था. वहां मिले सपोर्ट और मेहमाननवाजी से हम बहुत खुश हैं. जब हम पहली बार हैदराबाद गए तो स्थानीय लोगों ने हमारा गर्मजोशी से स्वागत किया, उन्होंने हम पर अपना प्यार बरसाया.'

पाकिस्तानी क्रिकेटर का छलका दर्द

फखर जमान ने कहा, 'हां, हम यह सब मिस करेंगे. भारत अगर पाकिस्तान आता तो हम उनका और भी शानदार स्वागत और मेहमाननवाजी करते, लेकिन वे नहीं आ रहे हैं. यह ठीक है, लेकिन हम दुबई में उनके खिलाफ खेलने के लिए उत्साहित हैं.' भारत और पाकिस्तान के बीच साल 2012 से कोई भी द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं खेली गई है. पाकिस्तान ने आखिरी बार वनडे और टी20 सीरीज के लिए साल 2012 में भारत का दौरा किया था. दूसरी ओर, भारत ने आखिरी बार एशिया कप 2008 के दौरान पाकिस्तान का दौरा किया था.

पड़ोसी देश में कोई क्रिकेट नहीं खेला

टीम इंडिया ने 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के बाद से पड़ोसी देश में कोई क्रिकेट नहीं खेला है. हालांकि पाकिस्तान ने ICC टी20 वर्ल्ड कप 2016 और वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत का दौरा किया है. लेकिन भारत के पाकिस्तान न आने के कारण, ICC (अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) के साथ हाल ही में हुई बैठक के दौरान BCCI और PCB एक-दूसरे के देशों में न खेलने पर सहमत हुए. बता दें कि 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शुरू होने वाली है और इसकी मेजबानी पाकिस्तान और यूएई संयुक्त रूप से करेंगे.

टीम इंडिया का सबसे बड़ा दुश्मन क्यों?

फखर जमान ने टीम इंडिया को 2017 ICC चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में कभी नहीं भूलने वाली हार दी थी और भारत का खिताब जीतने का सपना भी तोड़ा था. फखर जमान ने भारत के खिलाफ 2017 ICC चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में 114 रनों की पारी खेली थी. इस मैच में पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 339 रनों का टारगेट दिया था. लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया 180 रनों से मैच हार गई और 158 रनों पर ढेर हो गई. भारत के हाथ से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फिसल गई और टीम इंडिया के तत्कालीन कोच अनिल कुंबले को हेड कोच पद छोड़ना पड़ा.

Trending news