ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. माइकल क्लार्क ने उस खतरनाक बल्लेबाज का नाम बता दिया है जो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाएगा.
Trending Photos
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. माइकल क्लार्क ने उस खतरनाक बल्लेबाज का नाम बता दिया है जो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाएगा. माइकल क्लार्क ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए बताया है कि भारत के कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाएंगे. ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 2 दिन बाद ही 19 फरवरी से होने जा रहा है.
20 फरवरी को भारत का पहला मैच
भारत ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट में अपनी शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच से करेगा. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा. 2 मार्च को टीम इंडिया का सामना खतरनाक टीम न्यूजीलैंड से होगा. भारत को ग्रुप ए में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ रखा गया है. रोहित शर्मा अब फॉर्म में वापसी कर चुके हैं. इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खेली गई वनडे सीरीज के दूसरे मैच में 'हिटमैन' ने शानदार शतक ठोक दिया था.
चैंपियंस ट्रॉफी में ये बल्लेबाज बनाएगा सबसे ज्यादा रन
रोहित शर्मा ने 9 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ कटक में खेले गए दूसरे वनडे मैच में 76 गेंदों में शतक ठोक दिया. रोहित शर्मा ने अपनी इस कातिलाना पारी के दौरान 90 गेंदों में कुल 119 रन बनाए. रोहित शर्मा ने 132.22 के स्ट्राइक रेट से रन कूटते हुए 7 छक्के और 12 चौके उड़ाए थे. रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगाकर आलोचकों का मुंह बंद कर दिया था. माइकल क्लार्क ने बियॉन्ड23 क्रिकेट पॉडकास्ट में कहा, 'मैं कह रहा हूं कि भारत (चैंपियंस ट्रॉफी) जीतने जा रहा है. मैं उनके कप्तान के साथ जाऊंगा, जो फॉर्म में वापस आ गए हैं.'
माइकल क्लार्क की बड़ी भविष्यवाणी
माइकल क्लार्क ने कहा, 'मैं रोहित शर्मा का नाम लूंगा, जो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने जा रहे हैं. रोहित शर्मा को फिर से रन बनाते देखना अच्छा है. मुझे लगता है कि भारत को उनकी बहुत जरूरत है.' माइकल क्लार्क ने यह भी भविष्यवाणी की है कि इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट हासिल कर सकते हैं. इंग्लैंड ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के साथ है.
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
माइकल क्लार्क ने कहा, 'मैं जोफ्रा आर्चर को चुनना चाहता हूं. सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज. मैं इंग्लैंड को जानता हूं; मैं उनसे इतना अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद नहीं कर रहा हूं, लेकिन मुझे लगता है कि जोफ्रा आर्चर सुपरस्टार हैं. मुझे लगता है कि जोफ्रा आर्चर को खेलना वाकई मुश्किल होगा. इसलिए, मैं उन्हें अपने सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में रखूंगा.'