India Beat South Africa by 3-0: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने अफ्रीकी दौरे पर अपना अजेय क्रम जारी रखते हुए शुक्रवार को मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3-0 की सनसनीखेज जीत दर्ज की. मैच में भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह (2'), अभिषेक (13') और सुमित (30') ने टीम की जीत तय की.
Trending Photos
Indian Mens Hockey Team: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने अफ्रीकी दौरे पर अपना अजेय क्रम जारी रखते हुए शुक्रवार को मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3-0 की सनसनीखेज जीत दर्ज की. मैच में भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह (2'), अभिषेक (13') और सुमित (30') ने टीम की जीत तय की.
भारतीय टीम ने किया बड़ा करिश्मा
मैच की शुरुआत भारत को शुरुआती पेनल्टी कॉर्नर मिलने से हुई और कप्तान हरमनप्रीत ने दूसरे मिनट में नेट के पीछे से एक शक्तिशाली ड्रैग फ्लिक मारकर भारत को शुरुआती बढ़त दिला दी. पहले क्वार्टर में कुछ ही मिनट बचे थे, अभिषेक (13') ने आक्रामक कदम का भरपूर फायदा उठाया और दक्षिण अफ्रीका के गोलकीपर को छकाकर भारत की बढ़त दोगुनी कर दी.
(@TheHockeyIndia) January 26, 2024
भारत ने संयम बनाए रखा
दूसरे क्वार्टर में दक्षिण अफ्रीका के कई हमलों के बावजूद भारत की रक्षापंक्ति ने संयम बनाए रखा और क्लीनशीट हासिल करने के अपने दृढ़ संकल्प पर कायम रही. मध्यांतर के तुरंत बाद सुमित (30') एक और फील्ड गोल करने में सफल रहे और भारत ने 3-0 की बढ़त ले ली.
दक्षिण अफ्रीका ने गोल करने में तेजी दिखानी शुरू कर दी
मध्यांतर के बाद दक्षिण अफ्रीका ने गोल करने में तेजी दिखानी शुरू कर दी, लेकिन भारतीय रक्षापंक्ति ने किले पर पकड़ बनाए रखी. तीसरे क्वार्टर में दोनों छोर पर काफी गतिविधियां देखने को मिलीं, लेकिन दोनों में से कोई भी टीम नेट हासिल करने में सफल नहीं हो सकी.
भारत ने 3-0 से आसान जीत हासिल कर ली
खेल के अंतिम 15 मिनट में दक्षिण अफ्रीका ने गोल की कोशिश जारी रखी, लेकिन भारत ने खतरे को टालने के लिए सर्कल में अपनी पकड़ बनाए रखी. अंतिम सीटी बजते ही भारत ने 3-0 से आसान जीत हासिल कर ली. भारत दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अपना आखिरी मैच 28 जनवरी को नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगा.