WhatsApp Group में भूलकर भी न भेजें ये 5 मैसेज, लगाने पड़ेंगे कोर्ट-कचहरी के चक्कर
Advertisement
trendingNow12632335

WhatsApp Group में भूलकर भी न भेजें ये 5 मैसेज, लगाने पड़ेंगे कोर्ट-कचहरी के चक्कर

WhatsApp Rules: अगर आप व्हाट्सएप पर ज्यादा एक्टिव रहते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि ग्रुप पर कौन से मैसेज नहीं भेजना चाहिए. अगर भेजा तो आपकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

 

WhatsApp Group में भूलकर भी न भेजें ये 5 मैसेज, लगाने पड़ेंगे कोर्ट-कचहरी के चक्कर

WhatsApp Do's And Dont's: आजकल लोग अपने दिन का काफी समय WhatsApp ग्रुप पर बिताते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि ग्रुप में भेजे गए कुछ मैसेज आपको कानूनी परेशानी में डाल सकते हैं? अगर किसी मेंबर को आपका मैसेज गलत लगा और उसने शिकायत कर दी, तो आपके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो सकता है. इसलिए यह जानना जरूरी है कि किन कंटेंट को शेयर करने से बचना चाहिए.

1. एडल्ट कंटेंट शेयर करना पड़ सकता है भारी

अगर आप एडल्ट कंटेंट (पोर्नोग्राफी, आपत्तिजनक फोटो या वीडियो) किसी WhatsApp ग्रुप में भेजते हैं, तो यह कानूनी अपराध हो सकता है. अगर किसी मेंबर को यह कंटेंट पसंद नहीं आया और उसने पुलिस में शिकायत कर दी, तो आपके खिलाफ आईटी एक्ट और अन्य धाराओं में कार्रवाई हो सकती है।. इससे आपको जेल भी जाना पड़ सकता है.

2. देश विरोधी (Anti-National) कंटेंट से बचें

अगर आप कोई ऐसा टेक्स्ट, फोटो या वीडियो शेयर करते हैं, जिसमें देश विरोधी (Anti-National) बातें कही गई हैं, तो यह देशद्रोह की श्रेणी में आ सकता है. अगर किसी मेंबर ने इसे गंभीरता से लिया और पुलिस को इसकी जानकारी दी, तो आप पर गंभीर आरोप लग सकते हैं और आपको गिरफ्तार भी किया जा सकता है.

3. चाइल्ड क्राइम से जुड़ा कंटेंट शेयर करना गैरकानूनी

अगर किसी WhatsApp ग्रुप में आप चाइल्ड क्राइम (बच्चों से जुड़े आपत्तिजनक कंटेंट) से जुड़ा कोई भी फोटो, वीडियो या टेक्स्ट शेयर करते हैं, तो यह बहुत गंभीर अपराध माना जाता है. अगर किसी ने इसकी शिकायत कर दी, तो आपके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई हो सकती है, जिससे बचना बहुत मुश्किल होगा.

4. हिंसा (Violence) से जुड़े कंटेंट से रहें दूर

अगर किसी ग्रुप में आप हिंसा (Violence) से जुड़ा कोई वीडियो, फोटो या टेक्स्ट शेयर करते हैं, तो यह भी कानून के खिलाफ हो सकता है. अगर इस कंटेंट से किसी मेंबर को धमकी या डर महसूस हुआ और उसने शिकायत कर दी, तो आपके खिलाफ मामला दर्ज किया जा सकता है और आपको जेल भी जाना पड़ सकता है.

5. एमएमएस (MMS) शेयर करना कर सकता है मुश्किलें खड़ी

अगर किसी ने आपको कोई निजी वीडियो (MMS) भेजा और आपने इसे अपने WhatsApp ग्रुप में शेयर कर दिया, तो यह भी गंभीर अपराध है. अगर कोई मेंबर इसे लेकर आपत्ति जताता है और शिकायत कर देता है, तो आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है. इसलिए इस तरह के कंटेंट को आगे फॉरवर्ड करने से बचें.

Trending news