भारत ने 1 दिन में गिन डाले 640 मिनियन वोट, वहीं अमेरिका में अभी भी चल रही काउंटिग, Elon Musk ने बताया दुखद
Advertisement
trendingNow12528408

भारत ने 1 दिन में गिन डाले 640 मिनियन वोट, वहीं अमेरिका में अभी भी चल रही काउंटिग, Elon Musk ने बताया दुखद

Elon Musk on Elections: एलन मस्क सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर काफी एक्टिव रहते हैं. आए दिन वे एक्स पर पोस्ट करते रहते हैं. उन्होंने एक नया पोस्ट किया है जिसने इंटरनेट पर एक नई बहस छेड़ दी है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं. 

भारत ने 1 दिन में गिन डाले 640 मिनियन वोट, वहीं अमेरिका में अभी भी चल रही काउंटिग, Elon Musk ने बताया दुखद

SpaceX, Tesla और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के मालिक Elon Musk सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर काफी एक्टिव रहते हैं. आए दिन वे एक्स पर पोस्ट करते रहते हैं. उन्होंने एक नया पोस्ट किया है जिसने इंटरनेट पर एक नई बहस छेड़ दी है. यह पोस्ट उन्होंने एक अन्य यूजर के जवाब में किया है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं. 

यूजर ने X पर किया पोस्ट 
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर DogeDesigner नाम के एक यूजर ने पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने भारत और अमेरिका की तुलना की है. पोस्ट में बताया गया है कि भारत ने 640 मिलियन वोटों की गिनती एक ही दिन में कर ली. वहीं, कैलिफोर्निया 18 दिन बाद भी 15 मिलियन वोटों की गिनती कर रहा है. 

यह भी पढ़ें - डिस्प्ले से लेकर प्रोसेसर तक, Apple के नए MacBook Pro में क्या कुछ हो सकता है खास, जानें हर एक डिटेल

Elon Musk ने बताया दुखद 
इस पोस्ट पर Elon Musk ने जवाब दिया है. उन्होंने इसे दुखद बताया है. एलन मस्क ने पोस्ट को रिट्वीट करते हुए Tragic लिखा. इस पोस्ट पर दुनिया भर से लोग लोग अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने एलन मस्क की ही तरह इसको दुखद बताया तो एक अन्य यूजर ने इसे शर्मिंदा करने वाला बताया. 

यह भी पढ़ें - Netflix पर रिलीज से पहले ही लीक हो गए थे ये पॉपुलर शो, आखिर इसके पीछे कौन? रहस्य सुलझाने में जुटी कंपनी

भारत और अमेरिका में चुनाव 
आपको बता दें कि हाल ही में भारत और अमेरिका में चुनाव हुए हैं. भारत में महाराष्ट्र और झारखंड राज्य में विधानसभा चुनाव हुए और उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर उपचुनाव हुए. यहां 23 नवंबर को एक ही दिन में वोटों की गिनती हुई और रिजल्ट भी घोषित कर दिए गए. वहीं, 5 नवंबर को अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी. 

Trending news