मोबाइल की बैटरी को फुस होने से बचाएंगे ये पावर बैंक, मिल रहा 85 प्रतिशत तक डिस्काउंट; देखें लिस्ट
Advertisement
trendingNow12650158

मोबाइल की बैटरी को फुस होने से बचाएंगे ये पावर बैंक, मिल रहा 85 प्रतिशत तक डिस्काउंट; देखें लिस्ट

मोबाइल की बैटरी को फुस होने से पावर बैंक बचा सकते हैं. पावर बैंक पर 85 प्रतिशत तक डिस्काउंट मिल रहा है. जिसकी बाद इनकी कीमत बेहद सस्ती हो गई है. देखिए लिस्ट.

symbolic picture

Power Bank Discount Offers: स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ ज्यादा होने से ज्यादा समय तक इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. ज्यादातर स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी के साथ आते हैं. वहीं अगर स्मार्टफोन पुराना हो जाए तो उसके बैटरी बैकअप पर भी इसका असर पड़ता है.

ऐसे में आप पावर बैंक अपने साथ कैरी कर सकते हैं. मोबाइल की बैटरी अगर ज्यादा बैकअप नहीं देती है तो ज्यादातर लोग अपने साथ पावर बैंक रखना पसंद करते हैं. ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर पावर बैंक 85 प्रतिशत डिस्काउंट तक मिल रहे हैं. देखिए पूरी लिस्ट 

बोट 20000 mAh पावर बैंक

बोट का 20 हजार mAh का पावर बैंक 70 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 1,349 रुपये में मिल रहा है. इसके अलावा आपको Flipkart Axis बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5% तक कैशबैक भी मिल सकता है. ये पावर बैंक 1 साल की वारंटी के साथ आता है.

फ्लिक्स(बीटल) 10000 mAh पावर बैंक 

इसके अलावा फ्लिक्स(बीटल) 10000 mAh पावर बैंक 85 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 599 रुपये में मिल रहा है.इसके अलावा आपको Flipkart Axis बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5% तक कैशबैक भी मिल सकता है.

ट्रिगगर 10000 mAh पावर बैंक 

ट्रिगगर 10000 mAh पावर बैंक 77 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 799 रुपये में फ्लिपकार्ट पर मिल रहा है.  है.इसके अलावा आपको Flipkart Axis बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5% तक कैशबैक भी मिल सकता है.

एमिटेल 10000 mAh पावर बैंक

एमिटेल 10000 mAh पावर बैंक 80 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 439 रुपये में मिल रहा है.  इसके अलावा आपको Flipkart Axis बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5% तक कैशबैक भी मिल सकता है.

ये भी पढ़िए 

तुम नशा करो, इससे दिमाग तेज चलेगा... जानिए Steve Jobs ने क्यों दी थी Bill Gates को ऐसी सलाह

Mark Zuckerberg ने Meta में बनाया ऐसा Rule, अपने-आप डिलीट हो रहे पोस्ट; भड़क उठे कर्मचारी

 

Trending news