How to Hide Apps in Samsung Phones: आज हम आपको एक ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका नाम सिक्योर फोल्डर है. इस ऐप की मदद से आप अपने सैमसंग स्मार्टफोन पर किसी भी ऐप को आसानी से हाइड कर सकते हैं. आइए आपको इसका तरीका बताते हैं.
Trending Photos
Samsung Tricks: आपने देखा होगा कई बार लोग ऐसे ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं, जिन्हें वे दूसरों छिपाना चाहते हैं. वे नहीं चाहते कि उनके दोस्तों या परिवार के सदस्यों को इन ऐप्स के बारे में पता चले. इनमें डेटिंग ऐप्स या गेम्स हो सकते हैं. लेकिन, स्मार्टफोन पर यह ऐप्स होने से सभी को उनका पता चल जाता है. अब सवाल यह उठता है कि इन ऐप्स को दूसरों से कैसे छिपाया जाए. अगर आप सैमसंग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए यह कोई बड़ा काम नहीं है. सैमसंग फोन्स में आप बिना किसी थर्ड-पार्टी ऐप्लीकेशन की मदद से ऐप्स को आसानी से छिपा सकते हैं.
आज हम आपको एक ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका नाम सिक्योर फोल्डर है. इस ऐप की मदद से आप किसी भी ऐप को इसमें हाइड कर सकते हैं. पासवर्ड से सुरक्षित जगह में ऐप्स को छिपाने का सबसे आसान तरीका सिक्योर फोल्डर का इस्तेमाल करना है. यह आपके ऐप्स, फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट को भी सुरक्षित रखने के लिए एक खास जगह है.
पासवर्ड सेट करें
सिक्योर फोल्डर ऐप में आप एक पासवर्ड सेट कर सकते हैं. इसके बाद सिर्फ आप ही उस पासवर्ड का इस्तेमाल करके उन ऐप्स को एक्सेस कर पाएंगे. यह काफी आसान है. आपको बस कुछ स्टेप्स फॉलो करने हैं. इसके बाद आप अपने सैमसंग स्मार्टफोन में ऐप्स को हाइड कर पाएंगे. आइए आपको बताते हैं कि आपको क्या करना है.
1. सबसे पहले Settings खोलें और फिर Security and privacy पर टैप करें.
2. यहां More security settings ऑप्शन को सिलेक्ट करें और फिर Secure Folder पर टैप करें.
3. इसके बाद आगे बढ़ने के लिए Continue पर क्लिक करें.
4. इसके बाद दोबारा Continue पर क्लिक करें.
5. यहां Secure Folder क्रिएट होने तक इंतजार करें और फिर Done पर क्लिक करें.
6. इसके बाद Secure Folder के लिए पिन, पासवर्ड या पैटर्न सेट करें.
7. फिर Next पर क्लिक करें और अपना सिक्योर फोल्डर पासवर्ड डालें.
8. इसके बाद "+" आइकॉन पर टैप करें और उन ऐप्स को चुनें जिन्हें आप सिक्योर फोल्डर में रखना चाहते हैं.
9. फिर Add पर क्लिक करें.