फर्राटे से दौड़ता है बिजली का मीटर तो ऐसे लगाएं लगाम, बिल की खपत एक दिन में हो जाएगी आधी
Advertisement
trendingNow11687824

फर्राटे से दौड़ता है बिजली का मीटर तो ऐसे लगाएं लगाम, बिल की खपत एक दिन में हो जाएगी आधी

Bill Reducing Tips: बिजली का बिल अगर रातों-रात कम करना चाहते हैं तो ऐसा कर पाना मुमकिन है क्योंकि हम आपके लिए जो Tips लेकर आए हैं वह बेहद ही कारगर हैं.

फर्राटे से दौड़ता है बिजली का मीटर तो ऐसे लगाएं लगाम, बिल की खपत एक दिन में हो जाएगी आधी

Electric Bill: गर्मियों के मौसम में ऐसा देखा जाता है कि बिजली का बिल तेजी से बढ़ता है, दरअसल गर्मियों के मौसम में एयर कंडीशनर से लेकर कूलर तक का इस्तेमाल घंटो तक किया जाता है ऐसे में बिजली का बिल ना बड़े ऐसा हो ही नहीं सकता. गर्मियों में मजबूरन लोगों को जरूरत से ज्यादा एयर कंडीशनर और कूलर का इस्तेमाल करना पड़ता है. ऐसे में बिजली का बिल हर महीने आपका बजट बिगाड़ सकता है. बिजली के बिल की वजह से हर महीने आपको दिक्कत ना हो इस बात का ख्याल रखते हुए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनकी बदौलत बिजली का बिल कम रखने में आपको मदद मिलेगी.

समय-समय पर एयर कंडीशनर की सेटिंग की जाँच करें: एयर कंडीशनर एक ऐसी मशीन है जो बिजली का सबसे ज्यादा उपयोग करती है. आप अपने एयर कंडीशनर की सेटिंग को ऐसे सेट कर सकते हैं कि उसे कम बिजली का उपयोग करना पड़े. यदि आप घर पर नहीं हैं तो एयर कंडीशनर को बंद कर दें.

एनर्जी-एफिशिएंट उपकरण का उपयोग करें: आप एनर्जी-एफिशिएंट उपकरणों का उपयोग कर सकते हैं जैसे कि एलईडी बल्ब, एनर्जी स्टार रेटेड एप्लाइंसेस, इंवर्टर एसी इत्यादि. ये उपकरण बिजली का कम उपयोग करते हैं जो बिजली के बिल को कम कर सकते हैं.

उपयोग नहीं होने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को बंद करें: उन उपकरणों का उपयोग जो आपको नहीं चाहिए जैसे कंप्यूटर, टीवी, फोन आदि, इन्हें अवश्य ही बंद कर दें.

LED लाइट्स या कंपैक्ट फ्लोरेसेंट बल्ब इस्तेमाल करें: इन बल्बों में ज्यादा उर्जा नहीं खपती, जो अन्य बल्बों के मुकाबले आपके बिजली के बिल को कम करने में मदद करते हैं.

उचित तापमान पर एयर कंडीशनर चलाएँ: एयर कंडीशनर सबसे अधिक बिजली का उपयोग करने वाले घरेलू उपकरणों में से एक है. इसलिए, इसे ठीक तापमान पर रखकर उपयोग करें और इसे समय-समय पर साफ रखें. आप एक रूम के बजाय उन रूमों में रह सकते हैं जो आपके जरूरतों के अनुसार ठंडे होते हैं. एक दूसरा विकल्प इस बात का ध्यान रखना है कि एयर कंडीशनर के बजाय सीलिंग पंखे भी अच्छी तरह से काम करते हैं.

Trending news