एलन मस्क के DOGE ने भारत में 1 अरब 80 करोड़ की फंडिंग पर चलाई कैंची, BJP ने पूछा- इससे किसे लाभ होगा
Advertisement
trendingNow12648516

एलन मस्क के DOGE ने भारत में 1 अरब 80 करोड़ की फंडिंग पर चलाई कैंची, BJP ने पूछा- इससे किसे लाभ होगा

DOGE funding India:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड के साथ बैठक की थी. इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई. लेकिन इस बैठक के कुछ ही दिन बाद एलन मस्क ने भारत में वोटर्स जागरूकता बढ़ाने के लिए दी जाने वाली सहायता को रोक दिया. अब इस फैसले पर BJP ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. 

 

एलन मस्क के DOGE ने भारत में 1 अरब 80 करोड़ की फंडिंग पर चलाई कैंची, BJP ने पूछा- इससे किसे लाभ होगा

DOGE funding India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन के तहत एलन मस्क के नेतृत्व में बने डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) ने रविवार को सरकारी खर्चों में कटौती की घोषणा की, जिसमें भारत में वोटर्स जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रस्तावित 21 मिलियन डॉलर (  1 अरब 80 करोड़ ) की सहायता राशि को भी रोक दिया है. इस फैसले पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और इसे भारत के चुनावी प्रक्रिया में बाहरी हस्तक्षेप करार दिया.

DOGE द्वारा भारत में मतदाता मतदान के लिए आवंटित फंड को रद्द करने के फैसले पर भाजपा नेता अमित मालवीय ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, "$21 मिलियन भारत में मतदाता मतदान के लिए यह निश्चित रूप से भारत की चुनावी प्रक्रिया में बाहरी हस्तक्षेप है. इससे किसे फायदा हो रहा था? सत्ताधारी दल को तो बिल्कुल नहीं!"

भारत समेत इन देशों पर कटौती का असर
मस्क ने यह फैसला इंटरनेशनल अनुदान में की जा रही कटौती के तहत लिया गया है,  जिसमें भारत, बांग्लादेश और मोजाम्बिक जैसे कई देशों के कार्यक्रमों पर सीधे असर पड़ा है. DOGE ने  भारत में मतदाता मतदान को बढ़ावा देने के लिए 21 मिलियन डॉलर, बांग्लादेश में राजनीतिक परिदृश्य को मजबूत करने के लिए 29 मिलियन डॉलर,  मोज़ाम्बिक में स्वैच्छिक पुरुष खतना कार्यक्रम के लिए 10 मिलियन डॉलर,  नेपाल में "वित्तीय संघवाद" और "जैव विविधता संरक्षण" के लिए 39 मिलियन डॉलर समेत कई देशों के दिए जाने वाला सहायता राशि को भी रोक दिया है.

भारत-अमेरिका संबंध और मस्क की भूमिका
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एलन मस्क के बीच हुई बैठक में नवाचार, अंतरिक्ष अन्वेषण, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सतत विकास समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई. इस दौरान दोनों नेताओं ने तकनीकी सहयोग और सुशासन को बढ़ाने पर भी चर्चा की.

DOGE का प्रभाव
DOGE को ट्रंप प्रशासन के तहत सरकारी खर्चों को कम करने के लिए स्थापित किया गया, जो लगातार सरकारी खर्चों में कटौती कर रहा है. हालांकि, इस विभाग को लेकर विवाद भी रहे हैं.

Trending news