चीन ने फिर पिटवा ली भद्द, बर्फ नहीं मिली तो शहर में बिछा दी रुई, अब हर कोई कर रहा थू-थू
Advertisement
trendingNow12650892

चीन ने फिर पिटवा ली भद्द, बर्फ नहीं मिली तो शहर में बिछा दी रुई, अब हर कोई कर रहा थू-थू

China News: चीन में एक फेमस टूरिस्ट स्पॉट ने पर्यटकों को लुभाने क लिए आर्टिफिशियल बर्फ का इस्तेमाल किया, हालांकि टूरिस्ट स्पॉट की यह हरकत वहां आए पर्यटकों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई. ऐसे में जगह को बंद कर दिया गया. 

चीन ने फिर पिटवा ली भद्द, बर्फ नहीं मिली तो शहर में बिछा दी रुई, अब हर कोई कर रहा थू-थू

China News: छोटे-मोटे डुप्लीकेट सामान बेचने वाले चीन ने अब तो हद ही कर दी. चीन ने आर्टिफिशियल बर्फ बनाकर अपने यहां घूमने आए पर्यटकों को ठगने का काम किया है. पकड़ में आने के बाद चीन के इस टूरिस्ट स्पॉट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया. इसके लिए टूरिस्ट स्पॉट की ओर से माफी भी मांगी गई है. दरअसल यहां पर्यटकों को बर्फ के नाम पर उल्लू बनाया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें- दलित, पूर्वांचली या सिख...10 दिन से चल रहा मंथन, क्यों दिल्ली CM के ऐलान में देरी कर रही BJP?

बर्फ की जगह बिछाई रुई 
'साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट' के मुताबिक दक्षिण-पश्चिमी सिचुआन प्रांत के चेंगदू में स्थित स्नो विलेज यानी बर्फीले गांव में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए बर्फ की जगह रुई और साबुन के झाग का इस्तेमाल किया जा रहा है. मामला पकड़ में आने पर 8 फरवरी 2025 को माफी मांगी गई. जनवरी के महीने से यह स्नो विलेज पर्यटकों के लिए खुला था. इस दौरान पर्यटकों ने शिकायत की थी कि जंगलों और कॉटेज के उपर बर्फ की जगह साबुन के पानी में मिलाई गई रुई थी. 

नाराज हुए पर्यटक 
मामले को लेकर एक पर्यटक ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर करते हुए कि उनके साथ धोखा हुआ है. वहीं दूसरे विजिटर ने लिखा,' टिकटों पर दिया गया विवरण सही है, लेकिन बर्फ नकली है.' एक अन्य यूजर ने लिखा,' मैं बर्फ देखना चाहता था, लेकिन मुझे रुई देखने को मिला. मैं स्तब्ध हूं.' बर्फ को लेकर टूरिस्ट स्पॉट के मैनेजमैंट साइट पर काम करने वाले एक वर्कर ने स्वीकार किया कि बर्फ की जगह रुई का इस्तेमाल किया गया था, हालांकि जनता से मिली कड़ी आलोचना के बाद इसे साफ कर दिया गया. 

ये भी पढ़ें- दुनिया की सबसे खतरनाक जगह, कदम रखते ही मोम की तरह पिघल जाएगा शरीर

कंपनी ने मांगी माफी 
बता दें कि लोगों की ओर से कड़ी नाराजगी जाहिर करने के बाद टूरिस्ट साइट को बंद कर दिया गया है. इसको लेकर टूरिस्ट जोन कंपनी ने कहा कि उनकी ओर से बर्फ जैसा वातावरण बनाने के लिए रुई का इस्तेमाल किया गया था, हालांकि उन्हें इससे कोई अच्छा रिजल्ट नहीं मिला. वहीं इससे पर्यटकों पर भी बुरा प्रभाव पड़ा. कंपनी ने इसके लिए पर्यटकों से मांफी मांगी. बता दें कि चीन को क्लाइमेट चेंज के कारण इन परेशानियों से दो चार होना पड़ता है, लेकिन इसके बावजूद वह पर्यटकों को अपनाने के लिए इस तरह के पैंतरे अपनाता है.  

TAGS

Trending news