...तो खत्म हो जाएगा सऊदी अरब का वजूद? मुस्लिम देश में आई ये भयंकर आपदा
Advertisement
trendingNow12638979

...तो खत्म हो जाएगा सऊदी अरब का वजूद? मुस्लिम देश में आई ये भयंकर आपदा

Saudi Arabia Declining Birth Rate: खाड़ी देश सऊदी अरब घटती जन्म दर की समस्या से जूझ रहा है. इसको लेकर सऊदी लेखक ने चिंता जाहिर करते हुए एक लेख शेयर किया है. लेखक ने इस विषय को गंभीरता से लेने की बात कही है. 

...तो खत्म हो जाएगा सऊदी अरब का वजूद? मुस्लिम देश में आई ये भयंकर आपदा

Saudi Arabia Declining Birth Rate: दुनियाभर के कई देश इस समय लो फर्टिलिटी रेट और गिरती जनसंख्या की समस्या से जूझ रहें है. वहीं अब इस लिस्ट में खाड़ी देश सऊदी अरब भी शामिल है. सऊदी अरब में तेलों का भंडार है. दुनियाभर से लोग यहां पैसा कमाने जाते हैं. यह देश अपने आप में काफी समृद्ध है, लेकिन अब यह देश जन्म दर ( Birth rate) गिरने की समस्या से जूझ रहा है. 

ये भी पढ़ें- 'वह पहले ही पत्नी से परेशान...', प्रिंस हैरी को डिपोर्ट करने से कतरा रहे ट्रंप, मेघन मर्केल को जमकर कोसा

घटते जन्म दर से जूझ रहा सऊदी अरब 
सऊदी अरब के एक लेखक का मानना है कि यह खाड़ी देश तेजी से घटते जन्म दर की समस्या से जूझ रहा है. इसे समस्या को गंभीरता से न लेने पर भविष्य में सऊदी अरब का अस्तित्व खत्म हो सकता है. सऊदी अरब के अखबार 'अल वतन' में लेखक मंसूर अल-दबन की ओर से लिखे गए इस लेख में उन्होंने संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए सऊदी अरब में घटते जन्म दर की समस्या को जाहिर किया. आंकड़ों के मुताबिक साल 2023 तक सऊदी में जन्म दर 67 फीसदी था, जो 1950 की तुलना में काफी कम था. 1950 में 1 हजार लोगों के बीच 53.34 बर्थ रेट था. वहीं साल 2023 में यह गिरकर 15.7 फीसदी हो गया,जो उससे पिछले साल के मुकाबले 2.88 प्रतिशत कम था. 

अरब देशों में घट रही फर्टिलिटी 
अल-दबन ने संयुक्त अरब अमीरात की शारजहा यूनिवर्सिटी की एक रिसर्च का भी हवाला दिया, जिसमें शोधकर्ताओं ने अरब देशों में साल 2011-2021 के बीच फर्टिलिटी को लेकर रिसर्च किया. अल-दबन ने लिखा कि बच्चे पैदा करने में देरी और शादी करने की अनिच्छा के कारण अरब देशों में यह समस्य बढ़ रही है. साल 2100 से पहले इसका समाधान निकलना जरूरी है. 

ये भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड के साथ हाथों में हाथ डाले नजर आए ट्रंप के बेटे, कौन है बेटिना एंडरसन?

महिलाओं में गिर रही फर्टिलिटी 
पिछले साल तक सऊदी अरब की जनसंख्या पहले 389,300 थी, जिनमें प्रवासियों की संख्या 1 मिलियन थी. सऊदी महिलाओं के लिए फर्टिलिटी रेट  प्रति 1,000 महिलाओं पर 2.7 जन्म है. वहीं गैर सऊदी में यह 0.8 है. 2011 में, सऊदी महिलाओं का फर्टिलिटी रेट  3.8 दर्ज किया गया था.  घटता बर्थ रेट खाड़ी देश के लिए चिंता का विषय बना है. 

Trending news