UPPSC Recruitment 2022: यूपी में मेडिकल ऑफिसर के पदों पर आवेदन का अंतिम दिन, लाखों में मिलेगा वेतन

UPPSC Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में मेडिकल ऑफिसर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 56,100 से लेकर 1,77,500 तक वेतन दिया जाएगा.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 5, 2022, 02:42 PM IST
  • 1,77,500 तक मिलेगा वेतन
  • 21 से 40 वर्ष होनी चाहिए उम्र
UPPSC Recruitment 2022: यूपी में मेडिकल ऑफिसर के पदों पर आवेदन का अंतिम दिन, लाखों में मिलेगा वेतन

नई दिल्ली. UPPSC MO Recruitment 2022 उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के निकाली है. इसके तहत ऑफिसर के 611 पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया था. इन पदों पर आवेदन की आज लास्ट डेट है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 5 सितंबर तक आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in के माध्यम से आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं.

कौन कर सकता है आवेदन
मेडिकल ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से आयुर्वेद में डिग्री या
आयुर्वेद ऑफ द बोर्ड ऑफ इंडियन मेडिसिन, उत्तर प्रदेश (Ayurveda of the Board of Indian Medicine, Uttar Pradesh) से आयुर्वेद में पांच साल की डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए. 

कितनी होनी चाहिए उम्र
उम्मीदवारों की उम्र 1 जुलाई 2022 को 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है. चयनित उम्मीदवारों को 56,100 से लेकर 1,77,500 तक वेतन दिया जाएगा.

यूपीपीएससी भर्ती 2022: आवेदन कैसे करें 
यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर चिकित्सा अधिकारी (आयुर्वेद) के लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद खुद को रजिस्टर करें.
आवश्यक विवरण भरें और शुल्क का भुगतान करें.
फॉर्म जमा करें और एक प्रिंटआउट निकाल लें.

आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले अनारक्षित / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को 105 रुपये का आवेदन शुल्क चुकाना होगा, जबकि एससी / एसटी / भूतपूर्व सैनिक के उम्मीदवारों को 65 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं, दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपये है.

यह भी पढ़िए- टीचरों की सैलरी में होगी बंपर बढ़ोतरी, इस राज्य में लागू होगा UGC वेतनमान

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़