Vastu Tips: जान लीजिए किचन से जुड़ा ये जरूरी वास्तु नियम, नहीं तो उठाना पड़ेगा भारी नुकसान

Vastu Tips: रसोई घर में चूल्हा रखने का स्थान पूर्व या उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए. जिससे खाना बनाते समय हमारे घर की महिलाओं का मुंह उत्तर या पूर्व दिशा की तरफ रहे.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 17, 2022, 06:59 AM IST
  • दक्षिण-पश्चिम दिशा में नहीं होना चाहिए किचन
  • पूर्व दिशा में होनी चाहिए किचन की खिड़कियां
Vastu Tips: जान लीजिए किचन से जुड़ा ये जरूरी वास्तु नियम, नहीं तो उठाना पड़ेगा भारी नुकसान

नई दिल्ली. वास्तु शास्त्र में घर के किचन को बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान माना जाता है. यह वह जगह है जहां महिलाओं के  दिन का ज्यादातर समय बिताता है. अरग किचन में जरूरी वास्तु नियमों का पालन नहीं किया जाता है तो घर के मालिक के जीवन में कठिनाइयां आ सकती हैं. इसलिए घर में किचन का निर्माण करते समय वास्तु का ध्यान रखना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसरा, दक्षिण-पश्चिम दिशा में किचन नहीं बनाना चाहिए. 

किचन बनवाते समय इन बातों का रखें ध्यान
- घर के उत्तर-पूर्व कोने में किचन बनवाने से बचें. इससे घर की शांति भंग हो सकती है.
- दक्षिण-पश्चिम दिशा में भी किचन नहीं बनना चाहिए. इससे मालिक को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
- वास्तु शास्क्ष के अनुसार, किचन में चूल्हे को हमेशा दक्षिण-पूर्व में रखना चाहिए. इससे मन की शांति प्राप्त होती है.
- किचन में अपने भारी सामानों फ्रिज, मिक्सर ग्राइंडर को दक्षिण-पश्चिम में रखाना चाहिए.
- किचन की खिड़कियां पूर्व दिशा में होनी चाहिए. इसके साथ ही क्रॉस वेंटिलेशन की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए.
- किचन में स्लैब पूर्व व दक्षिण दिशा को घेरता हुआ होना चाहिए. 
- वॉश बेसिन किचन के उत्तर में होना चाहिए.
-पीने के पानी को हमेशा ईशान कोण में रखना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़िए- Mangalwar ke Upay: मंगलवार को गलती से भी न करें ये काम, नाराज हो जाएंगे बजरंगबली

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़