नई दिल्ली: उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने नवनिर्वाचित पार्षदों के शपथ ग्रहण और मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए 24 जनवरी को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की अगली बैठक बुलाने को मंजूरी दे दी है. राज निवास के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.
कब होंगे मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव?
इससे पूर्व, एमसीडी सदन की पहली बैठक नवनिर्वाचित पार्षदों के हंगामे के बाद मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के बिना ही स्थगित कर दी गई थी.
अधिकारी ने कहा, 'उपराज्यपाल ने पार्षदों को शपथ दिलाए जाने, मेयर, डिप्टी मेयर एवं स्थायी समिति के छह सदस्यों के चुनाव के लिए 24 जनवरी को दिल्ली नगर निगम की अगली बैठक बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.'
अधिकारियों के अनुसार यह बैठक डॉ. एस.पी. मुखर्जी सिविक सेंटर के अरुणा आसफ अली सभागार में सुबह 11 बजे शुरु होगी.
शपथ दिलाए जाने को लेकर जताया था विरोध
नवनिर्वाचित एमसीडी की पहली बैठक छह जनवरी को हुई थी और मेयर एवं डिप्टी मेयर का चुनाव किए बिना ही स्थगित कर दी गई क्योंकि आम आदमी पार्टी (आप) पार्षदों ने सदन के 10 'एल्डरमेन' (मनोनीत) सदस्यों को शपथ दिलाए जाने को लेकर विरोध जताया था.
सदन में हुई झड़प के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आप ने एक-दूसरे पर अपने पार्षदों पर हमला करने का आरोप लगाया था.
(इनपुट: भाषा)
इसे भी पढ़ें- क्या राष्ट्रीय आपदा घोषित होगा जोशीमठ संकट? सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से किया इनकार
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.