नई दिल्ली: Tonk vidhan sabha chunav 2023: टोंक से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट मैदान में हैं. भाजपा ने अजित सिंह मेहता पर विश्वास जताया है. इस सीट पर पायलट पिछली बार यूनुस खान के सामने 50 हजार से अधिक मार्जिन के साथ चुनाव जीते थे. सचिन पायलट करीब 29000 वोटों से चुनाव हार गए हैं. भाजपा के अजित मेहता की करारी हार हुई है.
Tonk vidhan sabha chunav 2023: जीत गए पायलट, पिछली बार से कम हुआ मार्जिन
Tonk vidhan sabha chunav 2023: टोंक से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट मैदान में हैं.
Written by -
Zee Hindustan Web Team
|
Last Updated : Dec 3, 2023, 04:59 PM IST
- पायलट और मेहता के बीच टक्कर
- पहले जीत चुके हैं पायलट