नई दिल्ली: एक्टर आर माधवन (R Madhavan) ने आज तक कई हिट और यादगार किरदार निभाए हैं. वो जब भी पर्दे पर आते हैं, तो अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लेते हैं. ‘रहना है तेरे दिल में’ से लेकर 3 ईडियट्स और हालिया रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘रॉकेट्री’ ने दर्शकों की खूब तालिया और वाह वाही लूटी है, और अब एक्टर ने आईएमडीबी पर एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है.
आईएमडीबी पर बनाया रिकॉर्ड
आर माधवन ने आईएमडीबी पर ‘टॉप रेटेड इंडियन मूवीज’ की लिस्ट में हैट्रिक लगाई है. जी हां इस लिस्ट में एक्टर की एक नहीं बल्कि तीन फिल्मों ने एंट्री की है. इस लिस्ट में एक्टर की हालिया रिलीज फिल्म 'रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट' पहले नंबर पर है.
वहीं दूसरे नंबर पर 2003 में आई फिल्म 'अंबे सिवम' हैं, और तीसरे नंबर पर 2009 में आई सुपरडुपर हिट फिल्म '3 ईडियट्स' है.
ऐसा करने वाले पहले एक्टर
अपने इस रिकॉर्ड के साथ आर माधवन ने बॉलीवुड से लेकर साउथ तक के कई बड़े अभिनेताओं को पछाड़ दिया है. ये रिकॉर्ड बनाने वाले वह पहले एक्टर बन चुके हैं, जिनकी तीन फिल्मों ने आईएमडीबी के टॉप रेटेड इंडियन फिल्मों की लिस्ट में एंट्री की है.
एक्टर की इन तीनों फिल्मों को दर्शकों का खूब प्यार मिला है.
रॉकेट्री ने जीता दिल
1 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इसरो साइंटिस्ट नंबी नारायाण के ऊपर बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाल दिखाया. अपने पहले वीक में धीमी शुरुआत करने वाली 'रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट' ने बाद के हफ्तों में जोरदार कमाई की थी. फिल्म में शाहरुख खान का कैमियो रोल भी था. वह एक पत्रकार के किरदार में नजर आए थे.
ये भी पढ़ें- शूटिंग के दौरान हादसे का शिकार हुईं शिल्पा शेट्टी, टूटे पैर के साथ शेयर की फोटो
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.