Shaakuntalam: इस दिन रिलीज होगी सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म, दुष्यंत के किरदार में नजर आएंगे देव मोहन

साउथ की सबसे सक्सेफुल एक्ट्रेस में शुमार समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) जल्द ही कई बड़ी फिल्मों के साथ सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने आने वाली हैं. हाल में ही उनकी मोस्ट अवेटिड फिल्म 'शाकुंतलम' (Shakuntalam) को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 23, 2022, 01:14 PM IST
  • 4 नवंबर को रिलीज होगी Shaakuntalam
  • शकुंतला के किरदार में नजर आएंगी समांथा
Shaakuntalam: इस दिन रिलीज होगी सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म, दुष्यंत के किरदार में नजर आएंगे देव मोहन

नई दिल्ली: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) इन दिनों अपनी कई फिल्मों को लेकर खबरों में छाई हुई हैं. एक्ट्रेस की इन्हीं फिल्मों में से एक फिल्म 'शाकुंतलम' (Shakuntalam)  हैं जिसकी रिलीज जेट का अनाउंसमेंट कर दिया गया है. फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म की रिलीज डेट घोषित करते हुए मेकर्स ने इसका पहला मोशन पोस्टर भी जारी किया है.

नवंबर में होगी रिलीज

इस फिल्म को डायरेक्टर गुनाशेखर द्वारा निर्देशित किया जा रहा है.  फिल्म 'शाकुंतलम' इसी साल नवंबर में रिलीज की जाएगी. फिल्म 4 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Samantha (@samantharuthprabhuoffl)

इस बारे में अपडेट शेयर करते हुए अभिनेत्री सामंथा प्रभु ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की शेयर किया है. उन्होंने फिल्म के मोशन पोस्टर को शेयर करते हुए रिलीज डेट साझा की. फिल्म के इस पोस्टर फैंस का दिल जीत लिया है.

शकुंतला और दुष्यंत की दिखेगी प्रेम कहानी

महाकवि कालिदास के संस्कृत नाटक ‘अभिज्ञानशाकुन्तलम्’ पर आधारित इस फिल्म में शकुंतला और दुष्यंत की प्रेम कहानी को दिखाया जाएगा.  फिल्म शाकुंतलम पैन इंडिया के तहत हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी. 

फिल्म में सामंथा प्रभु शकुंतला की भूमिका में नजर आने वाली हैं. वहीं, देव मोहन राजा दुष्यंत की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि अल्लू अर्जुन की बेटी अल्लू अरहा बाल राजकुमार भरत के किरदार में दिखाई देंगी.

ये स्टार्स भी आएंगे नजर

इस मोस्टअवेटिड फिल्म में समांथा, देव मोहन और अरहा के अलावा सचिन खेडेकर, कबीर बेदी, डॉ.एम.मोहन बाबू, प्रकाश राज, मधुबाला, गौतमी, अदिति बालन, अनन्या नगल्ला और जिशु सेनगुप्ता भी दिखाई देंगी. गुना टीमवर्क्स और श्री वेंकटेश्वर क्रिएशंस के तहत नीलिमा गुना द्वारा निर्मित और गुनाशेखर द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म हिंदी समेत पांच भाषाओं में 4 नवंबर, 2022 को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.

ये भी पढ़ें- Kendall Jenner के अतरंगी फोटोशूट ने उड़ाए होश, फोटोज देख आप भी कहेंगे 'अइला ये कइसा फैशन है रे'

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़