उत्तरी सीमा पर हालात संवेदनशील लेकिन स्थिर, सेना प्रमुख बोले- किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार

आर्मी दिवस के उपलक्ष्य में सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि पुणे में सेना दिवस समारोह क्षेत्र की विरासत के साथ हमारे गहरे जुड़ाव को दर्शाता है. उन्होंने बॉर्डर पर स्थिति, सैन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर और सेना में तकनीकी बदलावों पर भी बात की. साथ ही उन्होंने कहा कि सेना किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार और सक्षम है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 15, 2025, 11:05 AM IST
  • संवेदनशील लेकिन स्थिर हैं हालातः सेना प्रमुख
  • राष्ट्रपति, पीएम ने दीं आर्मी डे की शुभकामनाएं
उत्तरी सीमा पर हालात संवेदनशील लेकिन स्थिर, सेना प्रमुख बोले- किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार

नई दिल्लीः आर्मी दिवस के उपलक्ष्य में सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि पुणे में सेना दिवस समारोह क्षेत्र की विरासत के साथ हमारे गहरे जुड़ाव को दर्शाता है. उन्होंने बॉर्डर पर स्थिति, सैन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर और सेना में तकनीकी बदलावों पर भी बात की. साथ ही उन्होंने कहा कि सेना किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार और सक्षम है.

संवेदनशील लेकिन स्थिर हैं हालातः सेना प्रमुख

सेना प्रमुख ने कहा कि उत्तरी सीमा पर स्थिति संवेदनशील लेकिन स्थिर बनी हुई है.  उत्तरी सीमा पर आधुनिक उपकरण और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. सेना किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार और सक्षम है. उन्होंने कहा कि हम सेना को आधुनिक, चुस्त, हर परिस्थिति के लिए अनुकूल बल बनाने की दिशा में आगे बढ़ते रहेंगे.

राष्ट्रपति, पीएम ने दीं आर्मी डे की शुभकामनाएं

वहीं आर्मी दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेताओं ने सेना दिवस के अवसर पर भारतीय सेना को शुभकामनाएं दीं. 

राष्ट्रपति मुर्मू ने एक्स पर लिखा, 'सेना दिवस पर मैं भारतीय सेना के जवानों, दिग्गजों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं देती हूं. राष्ट्र की संप्रभुता की रक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रति आपकी अटूट प्रतिबद्धता सभी के लिए प्रेरणा है. मातृभूमि की सेवा में आपके द्वारा दिए गए अनगिनत बलिदानों को राष्ट्र कृतज्ञतापूर्वक याद करता है.'

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, 'आज सेना दिवस पर हम भारतीय सेना के अटूट साहस को सलाम करते हैं, जो हमारे देश की सुरक्षा के प्रहरी के रूप में खड़ी है. हम उन बहादुरों के बलिदान को भी याद करते हैं जो हर दिन करोड़ों भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं.'

15 जनवरी को मनाया जाता है आर्मी दिवस

हर साल 15 जनवरी को भारत अपने सैनिकों की वीरता, समर्पण और बलिदान का सम्मान करने के लिए सेना दिवस मनाता है. यह महत्वपूर्ण दिन 1949 के उस महत्वपूर्ण अवसर की याद दिलाता है, जब जनरल (बाद में फील्ड मार्शल) केएम करिअप्पा ने अंतिम ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ जनरल सर फ्रांसिस बुचर से सेना के पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ के रूप में पदभार संभाला था.

यह भी पढ़िएः युनूस का पाकिस्तान प्रेम नहीं हो रहा कम, बांग्लादेश के टॉप जनरल ने किया रावलपिंडी का दौरा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़