Hindustan Ki Baat: महेश शर्मा ने बताया 40 साल पुराना किस्सा, कैसे बदल गया नोएडा?

पूर्व केंद्रीय मंत्री और नोएडा के सांसद डॉ. महेश शर्मा ने 40 साल पुराने किस्से का जिक्र किया और नोएडा के बारे में बताया कि 'आज से 46 वर्ष पहले यह शहर 'नोएडा' अस्तित्व में आया और आज पूरे विश्व की झांकी यहां पर है और पूरे विश्व में नोएडा का सम्मान है.'

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 30, 2022, 10:19 PM IST
  • 'नोएडा' के अस्तित्व में आने की पूरी कहानी
  • सांसद महेश शर्मा ने बताया पुराना किस्सा
Hindustan Ki Baat: महेश शर्मा ने बताया 40 साल पुराना किस्सा, कैसे बदल गया नोएडा?

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला गौतमबुद्ध नगर यानी नोएडा देश-प्रदेश की राजनीति में बड़ी दखल रखता है. ज़ी हिन्दुस्तान का विशेष आयोजन 'हिन्दुस्तान की बात'  मंगलवार को नोएडा पहुंचा. कार्यक्रम में नोएडा के सांसद, डीएम, डॉक्टर समेत बड़े बिजनेसमैन और शहर के कई दिग्गज मौजूद रहे. कार्यक्रम में नोएडा के सांसद डॉ. महेश शर्मा ने बताया कि आज से 46 वर्ष पहले यह शहर अस्तित्व में आया था और आज पूरे विश्व की झांकी यहां पर है और पूरे विश्व में नोएडा का सम्मान है.

महेश शर्मा ने 40 साल पुराने किस्से का किया जिक्र
नोएडा के सांसद महेश शर्मा ने ज़ी हिन्दुस्तान के मंच पर नोएडा की कहानी बयां की. उन्होंने बताया कि 17 अप्रैल 1976 को ये शहर अस्तित्व में आया. उसके 6 वर्ष बाद मैं यहां आया, उद्योग की दृष्टि से जब अक्षरधाम मंदिर के पास बस स्टैंड होता था, तो वहां की रौशनी में मैं भी अपना स्कूटर पीछे लगाकर आता था, क्योंकि मेरे स्कूटर की रौशनी थोड़ी कमजोर होती थी.'

उन्होंने आगे बताया कि 'ये शहर बसता गया, सभी देश की झांकी यहां पर आई. पूरे देश ही नहीं, बल्कि विश्व की झांकी यहां पर आई. विश्व के लोगों को एक ऐसा समागम हर धर्म, जाति, बिरादरी सभी तरह के लोग यहां पर आए. जिन्होंने इस शहर को एक नई पहचान दी और ये पहचान आज इस शहर को सिर्फ देश में नहीं, विश्व पटल पर जब आप कहते हैं कि मैं नोएडा से आता हूं, तो सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है.'

सांसद महेश शर्मा ने ज़ी हिन्दुस्तान को दी बधाई
महेश शर्मा ने कहा कि 'ये वो शहर है, जिसके बसने से लेकर 46 वर्षों का ये सफर.. मुझे खुशी है कि उसमें से 40 वर्ष मैं यहां का वासी और सहभागी बनकर रहा. धर्म, जाति, बिरादरी, मैं जिस मूल संस्कारों से आता हूं, 14 वर्ष की आयु में मैंने संघ प्रवेश किया. आरएसएस का एक स्वयंसेवक बना.'

इस दौरान उन्होंने ज़ी मीडिया का भी शुक्रिया अदा किया और कहा कि 'मैं ज़ी हिन्दुस्तान की पूरी टीम को बधाई देता हूं. जिन्होंने बहुत थोड़े समय में अपनी पहचान एक जिम्मेदार टीवी चैनल के रूप में बनाई.' उन्होंने आगे कहा कि 'मुझे, एक छोटे से किसान के बेटे को नरेंद्र मोदी जी जैसे प्रधानमंत्री के साथ 4-4 मंत्रालय में मंत्री बनने का मौका दिया गया. दो बार सांसद बनाया गया, पहली बार विधानसभा बनी तो विधायक बनाया उन सभी को धन्यवाद.'

डीएम सुहास एलवाई ने दिया सवालों का जवाब
वहीं 'हिन्दुस्तान की बात' मंच पर नोएडा के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने ज़ी हिन्दुस्तान के सवालों का जवाब दिया. उन्होंने बताया कि नोएडा एक प्लान्ड डेवलपिंग सिटी है, शायद ही कोई शहर इतने योजनाबद्ध तरीके से बसाया गया हो.

इस दौरान उन्होंने कहा कि 'नोएडा एक प्लान्ड डेवलपिंग सिटी है, शायद ही कोई शहर इतने योजनाबद्ध तरीके से बसाया गया हो. गौतमबुद्धनगर अपने आप में एक स्पेशल जिला है. ये जिला पूरे प्रदेश और देश के लिए एक इंजन का काम करता है. कॉलेज के बाद नौकरी तलाशने के लिए लोग यहां आते हैं.'

सुहास एलवाई ने आगे कहा कि 'देश के युवा और सभी लोग अपने सपनों को पंख देने के लिए विभिन्न कोनों से यहां आते हैं. नोएडा या ग्रेटर नोएडा औद्योगिक नगरी हैं, जहां जाने माने इंडस्ट्रियलिस्ट रहते हैं. नोएडा में इतिहास की नई कहानी की शुरुआत हुई है. आने वाले समय में हर कोई गौतमबुद्ध नगर में निवेश करना चाहेगा.'

'दिल्ली में जब दिल ना लगे, तो नोएडा आ जाओ'
नोएडा में आयोजित Zee Hindustan के कॉन्क्लेव 'हिन्दुस्तान की बात' को सम्बोधित करते हुए ज़ी हिन्दुस्तान (Zee Hindustan) के मैनेजिंग एडिटर शमशेर सिंह ने भी नोएडा को अपने शब्दों में पिरोया और बताया कि कैसे जब किसी का दिल्ली में दिल नहीं लगता, तो वो नोएडा आ जाता है.

शमशेर सिंह ने कहा कि 'कहते हैं कि दिल्ली में जब दिल ना लगे, दिल्ली में जब मन भर जाए, तो नोएडा आ जाओ. नोएडा कभी किसी को ना नहीं कहता है. नोएडा कभी किसी को मना नहीं करता है. नोएडा कभी नकारता नहीं है. हम भी शुरू में दिल्ली आए थे और नोएडा आकर बस गए. मुझे लगता है कि ज्यादातर लोग यहां ऐसे ही होंगे, आए होंगे दिल्ली के नाम पर और नोएडा आकर बस गए.'

उत्तर प्रदेश सहित गुजरात, राजस्थान, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, झारखंड, हिमाचल प्रदेश के कई बड़े शहरों से 'हिन्दुस्तान की बात' का कारवां आगे बढ़ते हुए नोएडा पहुंचा. ज़ी हिन्दुस्तान के इस कार्यक्रम में कई दिग्गज मौजूद रहे.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़