Neeraj Chopra Ranking: नीरज चोपड़ा ने फिर जीता दुनिया का दिल, यहां देखें नंबर 1 बनने पूरा सफर

एथलेटिक्स रैंकिंग में पहली बार भारत ने बड़ा मुकाम हासिल किया है. पहले टोक्यो ओलंपिक में सोना जीतकर दुनिया में भारत का तिरंगा फहराने वाले नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. उन्होंने पुरुषों की भालाफेंक की वर्ल्ड रैंकिंग में अपना दबदबा बनाया और वो नंबर 1 पायदाव पर पहुंच गए हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 23, 2023, 06:51 AM IST
  • नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास
  • जैवलिन थ्रो वर्ल्ड रैंकिंग में बने नंबर 1
Neeraj Chopra Ranking: नीरज चोपड़ा ने फिर जीता दुनिया का दिल, यहां देखें नंबर 1 बनने पूरा सफर

नई दिल्ली: Neeraj Chopra Ranking: भारत के टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा सोमवार को नवीनतम पुरुषों की भालाफेंक में शीर्ष पर पहुंच गए और विश्व एथलेटिक्स द्वारा जारी रैंकिंग में नए विश्व नंबर 1 बन गए.

नीरज चोपड़ा ने दुनिया में मनवाया अपना लोहा
नीरज चोपड़ा 1455 अंकों के साथ ग्रेना के एंडरसन पीटर्स से 22 अंक आगे चल रहे थे. चोपड़ा 30 अगस्त, 2022 से नंबर 2 की पोजीशन पर थे, लेकिन इस हफ्ते मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन पीटर्स को पीछे छोड़ दिया.

चेक रिपब्लिक के जैकब वडलेज्च 1410 अंकों के साथ तीसरे, जर्मनी के जूलियन वेबर 1385 अंकों के साथ चौथे और पाकिस्तान के अरशद नदीम 1306 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं.

जैवलिन थ्रो की विश्व रैंकिंग में नंबर 1 पर नीरज
नंबर 1 रैंकिंग चोपड़ा के लिए एक बढ़ावा के रूप में आएगी, जो अगली बार 4 जून को नीदरलैंड में होने वाले एफबीके गेम्स 2023 में प्रतिस्पर्धा करेंगे. उन्होंने 13 जून को फिनलैंड के तुर्कू में पावो नूरमी गेम्स 2023 में भाग लेने की भी पुष्टि की.

हरियाणा के 25 वर्षीय खिलाड़ी पिछले साल सितंबर से शानदार प्रदर्शन के आधार पर रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए हैं, जब चोपड़ा ने ज्यूरिख में डायमंड लीग 2022 फाइनल जीता था, प्रतिष्ठित डायमंड लीग ट्रॉफी जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए. हालांकि, वह ज्यूरिख में जीत के बाद चोट के कारण बाहर हो गए थे.

पेरिस ओलंपिक से पहले नीरज ने दी बड़ी खुशखबरी
पुरुषों के भालाफेंक में भारतीय राष्ट्रीय रिकॉर्ड रखने वाले चोपड़ा ने इस साल 5 मई को सीजन-ओपनिंग दोहा डायमंड लीग में वापसी की और 88.67 मीटर की थ्रो के साथ पहले स्थान पर रहे. दोहा बैठक में एंडरसन पीटर्स 85.88 मीटर के साथ तीसरे स्थान पर रहे. चोपड़ा का शीर्ष पर पहुंचना अगले साल होने वाले पेरिस ओलंपिक से पहले उनकी शानदार फॉर्म का संकेत है.

दुनिया के 15वें नंबर के रोहित यादव और दुनिया के 17वें नंबर के डीपी मनु शीर्ष 20 में शामिल अन्य भारतीय भालाफेंक खिलाड़ी हैं. पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज में भारत के अविनाश साबले शीर्ष 20 में हैं, मोरक्को के सौफियान ईएल बक्कली के नेतृत्व वाली रैंकिंग में 1286 अंकों के साथ 14वें स्थान पर हैं.
(इनपुट- आईएएनएस)

इसे भी पढ़ें- RCB की हार के बाद WTC फाइनल के लिए लंदन रवाना होंगे कोहली, ये खिलाड़ी भी जाएंगे साथ

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़