AUSW vs SAW: पांच बार की वर्ल्ड कप विजेता ऑस्ट्रेलिया फाइनल को लेकर दबाव में, कप्तान बोलीं...

AUSW vs SAW: आज आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार शाम साढ़े 6 बजे से केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम आमने-सामने होंगी. जहां ऑस्ट्रेलिया पांच बार महिला विश्व कप जीत चुका है, वहीं दक्षिण अफ्रीका पहली बार फाइनल में पहुंची है और अपने घर में हो विश्व कप में इस मौके को खिताबी जीत में तब्दील करने की कोशिश करेगी.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 26, 2023, 07:19 AM IST
  • 'दक्षिण अफ्रीका खेल रहा अच्छा क्रिकेट'
  • हमें कोई नहीं करेगा चीयरः मेग लैनिंग
AUSW vs SAW: पांच बार की वर्ल्ड कप विजेता ऑस्ट्रेलिया फाइनल को लेकर दबाव में, कप्तान बोलीं...

नई दिल्लीः AUSW vs SAW: आज आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार शाम साढ़े 6 बजे से केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम आमने-सामने होंगी. जहां ऑस्ट्रेलिया पांच बार महिला विश्व कप जीत चुका है, वहीं दक्षिण अफ्रीका पहली बार फाइनल में पहुंची है और अपने घर में हो विश्व कप में इस मौके को खिताबी जीत में तब्दील करने की कोशिश करेगी.

'दक्षिण अफ्रीका खेल रहा अच्छा क्रिकेट'
वहीं, ऑस्ट्रेलिया फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ने से पहले कुछ भी हल्के में नहीं ले रही है, क्योंकि कप्तान मेग लैनिंग को लगता है कि फाइनल मुकाबला होने के कारण सभी पर दबाव होगा. लैनिंग ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हर किसी पर दबाव है, यह विश्व कप फाइनल है. दक्षिण अफ्रीका वास्तव में अच्छा क्रिकेट खेल रहा है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि वे बाहर आएंगे और अपनी पूरी ताकत से खेलेंगे. वे भावनाओं की लहर पर सवार हैं, इसलिए हम निश्चित रूप से इसके लिए तैयार हैं.'

इंग्लैंड के खिलाफ उनके सेमीफाइनल में एक अविश्वसनीय माहौल था और भीड़ निश्चित रूप से घरेलू टीम के लिए चीयर कर रही थी, जैसा कि आप यहां उम्मीद करेंगे, इसलिए हम उसके लिए तैयार हैं.

हमें कोई नहीं करेगा चीयरः मेग लैनिंग
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, 'हम जानते हैं कि हम शायद ऐसी टीम नहीं बनने जा रहे हैं, जिसके लिए हर कोई चीयर कर रहा है, लेकिन यह ठीक है, आप जानते हैं कि यह एक अविश्वसनीय माहौल और एक अद्भुत स्थल पर एक अविश्वसनीय खेल होगा.' उन्होंने कहा, 'हम उत्साहित हैं, हम वहां से बाहर निकलने और खेलने का इंतजार नहीं कर सकते और इसमें कोई शक नहीं कि यह एक शानदार प्रतियोगिता होगी.'

'हमने सेमीफाइनल में बहुत कुछ सीखा'
मेजबान देश के खिलाफ केप टाउन में एक और तनावपूर्ण मुकाबले की उम्मीद के साथ मेग लैनिंग को उम्मीद है कि अंतिम-चार की तनावपूर्ण भिड़ंत में उनकी घबराहट पूरी तैयारी के रूप में काम करेगी. उन्होंने कहा, 'पहले दबाव की स्थिति में होने से हमें मदद मिलती है, आप उस समय में बहुत कुछ सीखते हैं और हमने सेमीफाइनल से बहुत कुछ सीखा है.'

उन्होंने कहा, 'हम दूसरे दिन ऐसा करने में सक्षम थे, हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि हम फिर से ऐसा करने के लिए तैयार हैं लेकिन ऐसे क्षण आने वाले हैं जब दक्षिण अफ्रीका शीर्ष पर होगा.'

'दक्षिण अफ्रीका के पक्ष में होगी भीड़' 
लैनिंग ने कहा, 'उनके पास गति होगी, भीड़ उनके पक्ष में होगी और हम इसे स्वीकार करते हैं, लेकिन जब हमें वास्तव में खेल पर अपनी छाप छोड़ने का मौका मिलता है और जिस तरह से हम चाहते हैं उसे खेलते हैं, तो हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम ऐसा करें, क्योंकि इसी तरह हम खेल जीतने जा रहे हैं.'

(इनपुटः आईएएनएस)

यह भी पढ़िएः 

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

ट्रेंडिंग न्यूज़