सचिन-द्रविड़ के इस खास क्लब में शामिल हुए विराट कोहली, दर्ज हुई एक और उपलब्धि

 टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को नाबाद अर्धशतक बनाया और पारी के दौरान घर में 4000 रन पूरे करने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए.विराट का 14 महीनों के अंतराल के बाद यह पहला अर्धशतक था.

Written by - Akash Singh | Last Updated : Mar 11, 2023, 11:13 PM IST
  • शुभमन गिल ने जड़ा शतक
  • मजबूत स्थिति में पहुंची टीम इंडिया
सचिन-द्रविड़ के इस खास क्लब में शामिल हुए विराट कोहली, दर्ज हुई एक और उपलब्धि

अहमदाबादः  टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को नाबाद अर्धशतक बनाया और पारी के दौरान घर में 4000 रन पूरे करने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए.विराट का 14 महीनों के अंतराल के बाद यह पहला अर्धशतक था. उन्होंने पिछला अर्धशतक जनवरी 2022 में केप टाउन टेस्ट में बनाया था. तीसरे दिन की समाप्ति पर वह 59 रन पर नाबाद थे.

इस खास क्लब में जुड़े विराट कोहली
कोहली इसके साथ घर में 4000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वीरेंदर सहवाग के एलीट क्लब के साथ जुड़ गए हैं. कोहली घर में अपने 50वें टेस्ट में इस उपलब्धि पर पहुंचे हैं. सचिन 94 टेस्टों में 7216 रन के साथ सबसे आगे हैं जबकि उनके बाद राहुल द्रविड़ (70 में 5598), सुनील गावस्कर (65 में 5067) और सहवाग (52 में 4656) का नंबर आता है.

रोहित ने भी किया कमाल
रोहित शर्मा ने जैसे ही अपने 21 रन पूरे किए, उनके अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 17000 रन पूरे हो गए. इसके साथ ही वे भारत की ओर से 17000 रन पूरा करने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम मुकाबले से पहले रोहित शर्मा ने तीनों प्रारूपों को मिलाकर कुल 437 मैच खेले थे. इनमें उनके नाम 16,979 रन दर्ज थे. ऐसे में उन्हें अपने 17000 रन पूरे करने के लिए 21 रनों की जरूरत थी. मैच के दूसरे दिन स्टंप्स के समय रोहित शर्मा 17 रन बनाकर नाबाद थे. यहां से उन्हें अपने 17000 रन पूरे करने के लिए 4 रनों की जरूरत थी. 

वहीं, भारत की ओर से क्रिकेट में 17000 रन के आंकड़े को पूरा करनेवाले बल्लेबाजों की बात करें तो रोहित शर्मा से पहले टीम इंडिया के अन्य बल्लेबाजों सचिन तेंदुलकर(34357 रन), विराट कोहली(25048 रन), राहुल द्रविड़(24064 रन), सौरव गांगुली(18433 रन) और एमएस धोनी(17092 रन) ने यह कारनामा कर दिखाया है. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़