नई दिल्ली: कई बार ऐसा होता है कि आपकी कोई पर्सनल डिटेल गलत फीड हो जाती है, ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. अब आप घर बैठे अपने आधार कार्ड में अपनी पर्सनल डिटेल अपडेट कर सकते हैं.
आधार कार्ड किसी भी भारतीय नागरिक के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज है. बच्चे से लेकर वरिष्ठ नागरिक सभी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. आधार कार्ड के बिना आज आप कई सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हो सकते हैं. ऐसे में जरूरी है कि आपके आधार में आपकी निजी जानकारी एकदम सही हो.
आधार अपडेट के लिए जरूरी है ये शर्त
अगर आप घर बैठे अपने आधार को अपडेट करना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे जरूरी शर्त यह है कि आपका मोबाइल नंबर आधार के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए. आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके अपने आधार में अपनी डिटेल्स अपडेट कर सकते हैं. आप आधार बेस्ड ओटीपी प्रक्रिया को अपनाकर बेहद आसानी से ऐसा कर सकते हैं.
डेट ऑफ बर्थ अपडेट करने के लिए जरूरी है ये दस्तावेज
आधार में अपनी डेट ऑफ बर्थ अपडेट करने के लिए आपके पास कोई भी सरकारी दस्तावेज जैसे- जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट अथवा पैनकार्ड होना चाहिए, जिसमें आपकी डेट ऑफ बर्थ की सही जानकारी दी गई हो.
गौरतलब है कि UIDAI ने हाल ही में ट्वीट के जरिए यह जानकारी साझा थी कि 'आधार कार्ड में जन्मतिथि अपडेट करने के लिए आपके पास एक ऐसा सरकारी दस्तावेज होना चाहिए, जिसमें आपकी सही जन्मतिथि लिखी हुई हो.'
आधार में ऐसे स्टेप बाई स्टेप अपडेट करें जन्मतिथि
आधार में जन्मतिथि अपडेट करने के लिए सबसे पहले आपको myaadhaar.uidai.gov.in वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
इसके बाद आपको यहां पर अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना होगा.
इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. जिसे सबमिट करके आप 'होमपेज' पर विजिट कर सकते हैं.
इसके बाद आपको अपनी जन्मतिथि अपडेट करने के लिए ‘अपडेट आधार ऑनलाइन’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपको 'जन्मतिथि अपडेट' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपको जरूरी दस्तावेज अपलोड करना होगा और इसके लिए आवश्यक शुल्क देय होगा.
आपको इस अपडेट के लिए 50 रुपये सर्विस चार्ज देना होगा, जिसका भुगतान आप ऑनलाइन कर सकते हैं.
यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका आधार अपडेट हो जाएगा.
यह भी पढ़िए: मुफ्त में मिलेगा शादी में 100 किलो चावल और 10 किलो दाल, इस राज्य में बड़ी घोषणा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.