अब घर बैठे चुटकियों में फाइल होगा आपका ITR, जानें सबसे आसान और बेहतरीन तरीका

Income Tax Return भरना मौजूदा समय में एक बड़ी चुनौती बन गई है. हम में से कई लोग इसे फाइल करने के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट्स पर निर्भर रहते हैं. ऐसे में कई बार आईटीआर समय पर फाइल न होने की समस्या भी देखी गई है. ऐसे में आइए जानते हैं कुछ आसान टिप्स को फॉलो कर आप अपना आईटीआर कैसे फाइल कर सकते हैं. हालांकि, यह काम इतना आसान भी नहीं है, लेकिन अगर इंसान चाहे तो क्या कुछ नहीं कर सकता है.

Written by - Pramit Singh | Last Updated : Jul 25, 2023, 02:57 PM IST
  • ऐसे करें अपना आईटीआर फाइल
  • जानें ITR फाइल करने की पूरी प्रक्रिया
अब घर बैठे चुटकियों में फाइल होगा आपका ITR, जानें सबसे आसान और बेहतरीन तरीका

नई दिल्लीः Income Tax Return भरना मौजूदा समय में एक बड़ी चुनौती बन गई है. हम में से कई लोग इसे फाइल करने के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट्स पर निर्भर रहते हैं. ऐसे में कई बार आईटीआर समय पर फाइल न होने की समस्या भी देखी गई है. ऐसे में आइए जानते हैं कुछ आसान टिप्स को फॉलो कर आप अपना आईटीआर कैसे फाइल कर सकते हैं. हालांकि, यह काम इतना आसान भी नहीं है, लेकिन अगर इंसान चाहे तो क्या कुछ नहीं कर सकता है.

ऐसे करें अपना आईटीआर फाइल
1. अपना आईटीआर फाइल करने के लिए सबसे पहले आपको इनकम टैक्स के ई-फाइलिंग पोर्टल https://www.incometax.gov.in/iec/foportal पर जाना है. 
2. इसके बाद यूजर आईडी में पैन, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालें और लॉग इन करें. 
3. फिर आपको ऊपर ई-फाइल का ऑप्शन दिखेगा. इसके बाद इनकम टैक्स रिटर्न पर जाकर फाइल इनकम टैक्स रिटर्न को सेलेक्ट करें. 

4. इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा. इस पेज पर आपको रेलवेंट असेसमेंट ईयर चुनना है. नीचे मोड ऑफ फाइलिंग में ऑनलाइन का ऑप्शन आएगा. इसे चूज करने के बाद कंटिन्यू पर क्लिक करें.
5. अब आपके सामने स्टार्ट न्यू फाइलिंग का ऑप्शन आएगा. इस पर क्लिक करें. अगर आपने पहले फाइलिंग की कोशिश की थी और ड्राफ्ट सेव कर रखा था, तो ऊपर वाला ऑप्शन चुन सकते हैं.

6. यहां आपको स्टेटस एप्लीकेबल में इंडिविजुअल पर क्लिक करना होगा, क्योंकि आपको आईटीआर-1 फाइल करना है. 
7. फिर अगले पेज पर आईटीआर फॉर्म चूज करें. यहां आप आईटीआर 1 का चुनाव करेंगे. 
8. इस पुरी प्रक्रिया में आपको किन-किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी, इसे आप यहां देख सकते हैं. प्रोसीड करने के लिए लेट्स गेट स्टार्टेड पर क्लिक करें. इसके बाद जो अगला पेज आएगा इसमें आपको यह बताना होगा कि आप इनकम टैक्स क्यों भर रहे हैं.

9. अब आपको अपने प्री-फिल्ड रिटर्न के डीटेल्स वैलिडेट करने होंगे. इसमें पर्सनल डिटेल्स में अपनी डिटेल्स चेक कर लें. अगर फाइलिंग सेक्शन में कुछ चेंजेज हैं, तो आप एडिट कर सकते हैं.
10. इसी तरह आपको अपनी टोटल इनकम, टैक्स डिडक्शन, टैक्स पेड, और टैक्स लायबिलिटी की डिटेल भी वैलिडेट करनी होगी. जब आपने सारी डिटेल्स वैलिडिटी कर ली हैं तो आप प्रोसीड कर सकते हैं. अगर कोई टैक्स अमाउंट अभी भरना है, तो आप अभी या बाद में epay टैक्स सर्विस के साथ कर सकते हैं.

11. अब आप अपने आईटीआर का प्रीव्यू देख सकते हैं. यहां से प्रोसीड टू वैलिडेशन पर क्लिक करें. अंत में आपको आईटीआर वेरिफाई करना होगा. इसके लिए आपके सामने तीन ऑप्शन आएंगे. इनमें से आपके लिए जो भी ऑप्शन ईजी और कन्वेनिएंट है, उसे चूज करें. ई-वेरिफिकेशन के बाद आपका आईटीआर सबमिट हो जाएगा. आप यहां से अपनी आईटीआर रिसीट डाउनलोड कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः आईआरसीटीसी ट्रेन टिकट बुकिंग वेबसाइट है डाउन, इन ऐप से बुक कर सकते हैं टिकट

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

ट्रेंडिंग न्यूज़