दक्षिण पश्चिम मानसून केरल पहुंचा, सामान्य से इतने दिन पहले दी दस्तक

मानसून अपने सामान्य निर्धारित समय एक जून से तीन दिन पहले रविवार को केरल पहुंच गया.  दक्षिण पश्चिम मानसून को भारत की कृषि आधारित अर्थव्यवस्था की जीवन रेखा समझा जाता है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 29, 2022, 03:08 PM IST
  • 27 मई को केरल पहुंचने का अनुमान लगाया था
  • इस अनुमान में चार दिन की प्रतिमान त्रुटि थी
दक्षिण पश्चिम मानसून केरल पहुंचा, सामान्य से इतने दिन पहले दी दस्तक

नयी दिल्ली: दक्षिण-पश्चिम मानसून अपने सामान्य निर्धारित समय एक जून से तीन दिन पहले रविवार को केरल पहुंच गया. मौसम कार्यालय ने यह जानकारी दी. दक्षिण पश्चिम मानसून को भारत की कृषि आधारित अर्थव्यवस्था की जीवन रेखा समझा जाता है. 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक मृत्युजंय महापात्रा ने कहा, ‘‘दक्षिण पश्चिम मानसून अपने सामान्य निर्धारित समय एक जून के बजाय 29 मई बुधवार को ही केरल पहुंच गया.’’ 

27 मई का अनुमान था
पहले आईएमडी ने चक्रवात असानी के शेष भाग की मदद से 27 मई को मानसून के केरल पहुंचने का अनुमान लगाया था. इस अनुमान में चार दिन की प्रतिमान त्रुटि थी. हालांकि दक्षिणी प्रायद्वीप पर फैले इस अवशेष मौसम तंत्र (असानी) का प्रभाव कमजोर हो गया. असानी एक पखवाड़े पहले बंगाल की खाड़ी में आया था.

दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना 
वहीं राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को न्यूनतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम में औसत से दो डिग्री अधिक है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. 

मौसम विभाग ने दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई है. सुबह साढ़े आठ बजे आद्रता 61 फीसदी रही. 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता रविवार सुबह ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई और सुबह आठ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 287 दर्ज किया गया. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ तथा 401 और 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.

ये भी पढ़िए- रेलवे IRCTC दे रही सस्ता एयर टूर पैकेज, इन गर्मियों में लें कश्मीर की वादियों का लुत्फ

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़