नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका के तीन शहरों की यात्रा के लिए मंगलवार को यहां पहुंचे. इस दौरान वह भारतीय समुदाय के लोगों और अमेरिकी सांसदों से मुलाकात करेंगे. पार्टी के सूत्रों ने बताया कि हवाई अड्डे पर राहुल गांधी का स्वागत इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा और संगठन के अन्य सदस्यों ने किया.
'सरकारी एजेंसियों का हो रहा है दुरुपयोग'
राहुल को आव्रजन मंजूरी (Immigration Clearance) के लिए हवाई अड्डे पर दो घंटे तक इंतजार करना पड़ा. राहुल गांधी के कतार में इंतजार करने के दौरान उसी उड़ान में उनके साथ यात्रा कर रहे कई लोगों ने उनके साथ सेल्फी ली. जब लोगों ने उनसे पूछा कि वह कतार में क्यों खड़े हैं तो उन्होंने कहा, 'मैं एक आम आदमी हूं. मुझे यह पसंद है. मैं अब कोई सांसद नहीं हूं.'
The BJP is threatening people and misusing government agencies.
The Bharat Jodo Yatra started because all the instruments that we needed to connect with the people were controlled by the BJP-RSS.
: Shri @RahulGandhi at 'Mohabbat ki Dukaan' event in San Francisco, U.S pic.twitter.com/8XEdtqnAfM
— Congress (@INCIndia) May 31, 2023
राहुल गांधी ने सैन संयुक्त राज्य अमेरिका के फ्रांसिस्को में भारतीयों से मुलाकात की और उन्हें संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि 'भाजपा लोगों को डरा रही है और सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. भारत जोड़ो यात्रा इसलिए शुरू हुई क्योंकि लोगों से जुड़ने के लिए हमें जितने भी साधनों की जरूरत थी, उन सभी पर बीजेपी-आरएसएस का नियंत्रण था.'
स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय में छात्रों से करेंगे बातचीत!
राहुल सैन फ्रांसिस्को में प्रतिष्ठित स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय में छात्रों से बातचीत कर सकते हैं. इसके बाद वह वाशिंगटन में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे और सांसदों तथा संस्थानों से जुड़े लोगों के साथ बैठक करेंगे. अमेरिका की अपनी एक सप्ताह की यात्रा के दौरान 52 वर्षीय कांग्रेस नेता के भारतीय अमेरिकियों को संबोधित करने और वॉल स्ट्रीट के अधिकारियों तथा विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ बातचीत करने की भी संभावना है.
वह चार जून को न्यूयॉर्क में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के साथ अपनी यात्रा समाप्त करने वाले हैं. बातचीत न्यूयॉर्क के जेविट्स सेंटर में होगी. पित्रोदा ने पिछले सप्ताह कहा था कि राहुल गांधी की यात्रा का उद्देश्य ‘वास्तविक लोकतंत्र’ के साझा मूल्यों और दृष्टिकोण को बढ़ावा देना है.
रविवार को जारी हुआ था नया सामान्य पासपोर्ट
राहुल गांधी को यात्रा के लिए रविवार को नया सामान्य पासपोर्ट जारी किया गया था. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने संसद सदस्य के रूप में उन्हें जारी राजनयिक पासपोर्ट को जमा करने के बाद सामान्य पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को गुजरात के सूरत की एक अदालत द्वारा आपराधिक मानहानि के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद सांसद के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था. इसके पश्चात राहुल ने राजनयिक यात्रा पासपोर्ट लौटा दिए थे.
LIVE: Shri @RahulGandhi meets and addresses Indians in San Francisco, United States. https://t.co/kqVdwBKYmD
— Congress (@INCIndia) May 31, 2023
(इनपुट- भाषा)
इसे भी पढ़ें- बिहार में शराबबंदीः नीतीश सरकार ने कानून में किया ये बड़ा बदलाव, लोगों को राहत
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.