अमेरिका का दावा- भारत आ रहे जहाज पर ईरानी ड्रोन से हुआ था हमला, तेहरान ने दिया जवाब

हिंद महासागर में भारत आ रहे मालवाहक पर हुए हमले को लेकर अमेरिका दावा है कि यह हमला ईरानी ड्रोन से हुआ था. दावा है कि शनिवार सुबह 10 बजे जहाज पर हमला हुआ था और उस समय यह जहाज अमेरिका के संपर्क में था. वहीं ईरान ने अमेरिकी आरोपों से इनकार किया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 24, 2023, 09:37 AM IST
  • भारतीय नौसेना के जहाज ने दी सुरक्षा
  • जहाज में लग गई थी आग, बुझा दी गई
अमेरिका का दावा- भारत आ रहे जहाज पर ईरानी ड्रोन से हुआ था हमला, तेहरान ने दिया जवाब

नई दिल्लीः हिंद महासागर में भारत आ रहे मालवाहक पर हुए हमले को लेकर अमेरिका दावा है कि यह हमला ईरानी ड्रोन से हुआ था. दावा है कि शनिवार सुबह 10 बजे जहाज पर हमला हुआ था और उस समय यह जहाज अमेरिका के संपर्क में था. वहीं ईरान ने अमेरिकी आरोपों से इनकार किया है.

ईरान के उप विदेश मंत्री अली बघेरी ने कहा कि हूती विद्रोही अपने फैसले खुद लेते हैं. उनके पास अपने हथियार हैं. इसमें हमारी कोई भूमिका नहीं है. 

संदिग्ध ड्रोन से हुआ था हमला
दरअसल अरब सागर में करीब 217 समुद्री मील दूर पोरबंदर तट पर एक व्यापारिक जहाज पर शनिवार को संदिग्ध ड्रोन से हमला हुआ था. जहाज के चालक दल में 21 भारतीय शामिल थे लेकिन हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. भारतीय सेना के सूत्रों और एक समुद्री सुरक्षा एजेंसी ने यह जानकारी दी थी. 

भारतीय नौसेना के जहाज ने दी सुरक्षा
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि 'यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस' (यूकेएमटीओ) द्वारा घटना की सूचना दिए जाने के बाद नौसेना के पी-8आई समुद्री गश्ती विमान को जहाज और उसके चालक दल की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया. विमान ने जहाज एम वी केम प्लूटो और उसके चालक दल के सुरक्षित होने का पता लगाया. 

उन्होंने बताया कि भारतीय नौसेना ने व्यापारिक जहाज की मदद करने के लिए अग्रिम मोर्चे के एक युद्धपोत को भेजा है जबकि भारतीय तटरक्षक ने भी कार्रवाई करते हुए अपने जहाज आईसीजीएस विक्रम को घटनास्थल के लिए रवाना किया है. 

जहाज में लग गई थी आग, बुझा दी गई
ब्रिटेन की रॉयल नेवी के मातहत काम करने वाली यूकेएमटीओ ने कहा कि उसे एक जहाज पर ड्रोन हमले की रिपोर्ट मिली है जिससे विस्फोट हुआ और आग लग गई. यह घटना भारत में वेरावल से 200 समुद्री मील दक्षिण पश्चिम में हुई. उसने बताया कि आग 'बुझा' दी गई है और कोई हताहत नहीं हुआ है. 

कच्चा तेल लेकर आ रहा था जहाज
बताया जा रहा है कि यह जहाज सऊदी अरब के एक बंदरगाह से कच्चा तेल लेकर मंगलुरु बंदरगाह जा रहा था. सैन्य सूत्रों ने कहा कि जहाज अब निकटतम बंदरगाह की ओर बढ़ रहा है. भारतीय नौसेना के अधिकारियों ने कहा कि क्षेत्र में भेजे गए एक समुद्री गश्ती विमान ने व्यापारिक जहाज के ऊपर से उड़ान भरी और उसके साथ संपर्क स्थापित किया. 

नौसेना के एक अधिकारी ने कहा, 'विमान ने जहाज और उसके चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित की.' सूत्रों ने बताया कि जहाज पर सवार चालक दल के 22 सदस्य और जहाज केम प्लूटो ‘सुरक्षित’ हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़